ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: क्राइम ब्रांच पर फायरिंग करने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौजपुर एरिया से पकड़ा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2023, 11:12 PM IST

Firing accused arrested
पुलिस पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Crime News: पुलिस ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पर फायरिंग करने वाले चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामला 31 जुलाई की रात का बताया जा रहा है.

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच टीम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नितिन है, जो यूपी के मोदीनगर का रहने वाला है. इससे पहले मोंटी, दीपक तथा आकाश को पकड़ा जा चुका है. ये तीनों आरोपी यूपी, मोदीनगर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Rape Convict Sentenced in Faridabad: फरीदाबाद कोर्ट ने नाबालिग से रेप के दोषी को सुनाई 20 साल की सजा, 60 हजार का लगाया जुर्माना

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. मामले में गहनता से पूछताछ करके अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ बीपीटीपी थाने में अवैध हथियार, सरकारी कर्मचारियों पर हमला, हत्या का प्रयास इत्यादि संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई रात करीब 9:30 बजे क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम सेक्टर 78 बीपीटीपी एरिया में सरकारी गाड़ी से गश्त कर रही थी. क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम में एचसी सुमित, परवेश, हरिचंद, सुभाष व सिपाही उमेश शामिल थे. क्राइम ब्रांच की टीम जब सुनसान एरिया में पहुंची तो वहां पर सड़क किनारे एक इको गाड़ी खड़ी हुई थी. जिसमें तीन व्यक्ति गाड़ी के बाहर खड़े थे और 2-3 व्यक्ति गाड़ी के अंदर बैठे हुए थे.

क्राइम टीम जब उनके पास पहुंची और वहां खड़े रहने का कारण पूछा, आरोपियों ने तुरंत पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया. आरोपियों की फायरिंग से हवलदार सुमित को पेट में गोली लगी थी, जो एकॉर्ड अस्पताल में उपचाराधीन है. पुलिस टीम ने अपने बचाव में हवाई फायर करते हुए आरोपियों को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा, परंतु आरोपी पुलिस पर फायर करते रहे.

पुलिस द्वारा जवाबी करवाई से आरोपियों के पैर में गोली लगने पर घायल 3 आरोपियों को अस्पताल बीके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिन्हें बाद में ट्रॉमा सेंटर दिल्ली रेफर किया गया था. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग 2 देसी कट्टे, 1 पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपी नितिन को केएमपी मौजपुर एरिया से गिरफ्तार कर लिया. मौके से फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की 5 टीम लगाई गई है. फरार आरोपियों की तलाश में रेड की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर फर्जीवाड़ा, विदेश जाने वालों ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.