ETV Bharat / state

परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या मामला: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी पति और उसके भाई को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 3:13 PM IST

फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच-65 की टीम ने आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार (Woman murdered in Faridabad) कर लिया है. फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Woman murdered in Faridabad
पत्नी की हत्या मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी पति और उसके भाई को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद क्राइम की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश और एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने हत्या के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल और सुनील का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी के रहने वाले हैं. आरोपी सुनील आरोपी अनिल का भाई है.

बता दें कि गुरुवार, 19 जनवरी को महिला की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं, परिजनों की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस में 19 जनवरी को हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी अनिल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी अनिल और सुनील को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अनिल की शादी वर्ष 2010 में उस महिला के साथ हुई थी. महिला के परिजनों ने बताया कि उसका पति आरोपी अनिल अडानी कंपनी में ड्राइवरी की नौकरी करता है और शराब पीने का आदी है और नशे की हालत में वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था और शक के कारण उसने कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. मृतक महिला के ससुराल और मायके के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी है. पारिवारिक विवा के चलते आरोपी ने भाई के साथ मिलकर गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करके उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सिरसा में सड़क हादसा: महिला डॉक्टर की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.