ETV Bharat / state

झूठी सूचना देकर निर्दोष को फंसाने वाले आरोपी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने दबोचा, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : May 8, 2023, 4:52 PM IST

रंजिश के चलते झूठी सूचना देकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने के मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आखिर आरोपी सतबीर ने निर्दोष व्यक्ति को क्यों फंसाया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

faridabad Crime Branch Central
निर्दोष को फंसाने वाले आरोपी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह और उनकी टीम ने झूठी सूचना देकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सतबीर उर्फ विनय है जो पेशे से डॉक्टर है. आरोपी सतबीर मोहना रोड बल्लभगढ़ में अपना क्लीनिक चलाता है. आरोपी ने किसी रंजिश के चलते एक निर्दोष व्यक्ति की मोटरसाइकिल में चरस रखकर पुलिस को गलत सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने हेमचंद को पकड़ा था, हेमचंद की मोटरसाइकिल में 72 ग्राम चरस बरामद की गई. हेमचंद से जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि उसने अपने जीवन में कभी भी तंबाकू, चरस या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया. हेमचंद ने कहा कि, आरोपी सतबीर उर्फ विनय उसके साथ रंजिश रखता है जिसके चलते उसने मुझे फंसाने के लिए चरस मेरी मोटरसाइकिल में रखी है. मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश में जुटी तो सामने आया कि आरोपी सतबीर ने हेमचंद के बारे में झूठी सूचना दी थी.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल आरोपी सतबीर का अपना क्लीनिक है और उसके पास एक महिला काम करती थी जो हेमचंद के साथ जागरण में गाना बजाना गाने के लिए जाती थी जो आरोपी सतबीर को पसंद नहीं था. इसी के चलते डॉक्टर का महिला के साथ झगड़ा हुआ और वह क्लीनिक छोड़कर चली गई. क्लीनिक छोड़कर जाने के बाद डॉक्टर से काम संभालना मुश्किल हो गया था. इसलिए आरोपी सतबीर, हेमचंद के साथ रंजिश रखने लगा.

इसी रंजिश के चलते आरोपी ने एक जीपीएस डिवाइस हेमचंद की बाइक में लगा दी और ऐप के माध्यम से उसके ट्रैकिंग करने लगा. वह लगातार हेमचंद की बाइक की लोकेशन का अपडेट ले रहा था. मौका पाते ही उसने पलवल से चरस लाकर हेमचंद की मोटरसाइकिल में रख दी. आरोपी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.

वहीं, इस मामले में पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपी सतबीर के खिलाफ झूठी सूचना देकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने की धाराओं के तहत सेक्टर-8 थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन और जीपीएस डिवाइस बरामद किए गए हैं. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में ताऊ के बेटों ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.