Faridabad Crime News: अजब लूट की गजब कहानी, हरिद्वार घूमने के लिए लूट की कार, निकलने से पहले ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Faridabad Crime News: अजब लूट की गजब कहानी, हरिद्वार घूमने के लिए लूट की कार, निकलने से पहले ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
Faridabad Crime News: शौक बड़े पालना कोई बुरी बात नहीं लेकिन उसके लिए कानून से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, वरना भारी पड़ जाता है. फरीदाबाद में लूट का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. आरोपियों ने महज हरिद्वार घूमने के लिए कार लूट ली. वो जाने की प्लानिंग ही कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने कार लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गुड़गांव के रहने वाले हैं. शिकायत के मुताबिक 18-19 अक्टूबर की रात को फरीदाबाद की मांगर चौकी के अंतर्गत एक ओला गाड़ी के ड्राइवर के सिर पर चोट मार कर उसकी स्विफ्ट गाड़ी लूटकर आरोपी फरार हो गए थे.
लूट की शिकायत मिलने पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, दो मोबाइल फोन और 2000 रुपये बरामद हुए हैं. जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि दोनों ही आरोपी गुड़गांव के रहने वाले हैं, जिनका नाम साहिल पुत्र फैयाज अहमद और दूसरे आरोपी का नाम मुकुल पुत्र राजेश है. दोनों आरोपियों ने प्लान बनाया था कि ओला-उबर की गाड़ी को लूटकर हरिद्वार घूमने जाना है. उसके बाद लौटकर लूटी हुई गाड़ी को बेच देंगे.
ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: मोबाइल शॉप से 10 लाख का फोन चोरी करने वाले 4 आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, 23 फोन बरामद
पुलिस के मुताबिक इसी मकसद के साथ दोनों आरोपियों ने सबसे पहले गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसके सिर पर चोट मारकर उसे घायल कर दिया. घायल हालत में मांगर चौकी के अंतर्गत ड्राइवर को रोड पर फेंककर गाड़ी लूटकर आरोपी फरार हो गए. लूट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बदरपुर बॉर्डर क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप और उनकी टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और लूट की गाड़ी भी बरामद कर ली.
