ETV Bharat / state

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने हनीट्रैप में फंसे भैंस व्यापारी को कराया मुक्त, तीन किए गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:25 AM IST

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) ने फिरौती मांगने के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया () है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बड़खल के रहने वाले दानिश व उनकी पत्नी वरीसा और राजवती पत्नी संतोष का नाम शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

Faridabad Crime Branch
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) सेक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Faridabad Crime Branch arrested three criminal) है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बड़खल के रहने वाले दानिश व उनकी पत्नी वरीसा और राजवती पत्नी संतोष का नाम शामिल है.

आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेवाड़ी के रहने वाले भैंस व्यापारी मुरारीलाल को फरीदाबाद में बंधक (trader hostage in faridabad) बनाकर उसके परिजनों से फिरौती की मांग की थी. इस मामले का मुख्य आरोपी एहसान मुरारीलाल से एक दो बार भैंस खरीद कर लाया था. उसने पैसे के लालच में आकर मुरारीलाल को बंधक बना दिया और फिरौती मांगने की योजना बनाई. योजना के तहत आरोपी एहसान ने अपनी गैंग में शामिल आरोपित महिला राजवती को मुरारी लाल का मोबाइल नंबर देकर उसे अपने प्यार के जाल में फसाने के लिए (trader hostage in faridabad) कहा.

जिसके बाद राजवती ने मुरारी लाल को फोन करके मीठी-मीठी बातें की ओर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. दिनांक 18 जुलाई को राजवती ने मुरारीलाल को मिलने के लिए फरीदाबाद बुलाया और जब मुरारी लाल फरीदाबाद पहुंचा तो वहां पर आरोपियों के अन्य साथी आ गए जिन्होंने मुरारी लाल को बंधक बनाकर फरीदाबाद के सेक्टर 18 में अपने किराए के कमरे में रखा. अगले दिन आरोपियों ने मुरारी लाल से उसके भाई राकेश को फोन करवाया और उसे किसी काम के लिए कुछ पैसे लेकर फरीदाबाद आने के लिए कहा.

जब राकेश पैसे लेकर फरीदाबाद पहुंचा तो आरोपियों ने राकेश को फिर से फोन किया और उससे 30,000 रुपए की फिरौती मांगी. आरोपियों ने मुरारीलाल के भाई को धमकी दी कि यदि वह पैसे लेकर नहीं आया तो वह मुरारीलाल को जान से मार देंगे. राकेश ने इसकी सूचना पुलिस चौकी सेक्टर 16 में दी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ षड्यंत्र रचने और फिरौती मांगने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई.

मामले में शामिल आरोपी दानिश मुरारी लाल का मोबाइल लेकर बाहर आ गया और उसने राकेश को फोन किया और कहा कि तुम सेक्टर 16 में आ जाओ मैं वहां से तुम्हें मुरारीलाल के पास ले चलूंगा. क्राइम ब्रांच की टीम राकेश के साथ चल दी और जब राकेश दानिश के पास पहुंचा तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे काबू कर लिया. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम दानिश को लेकर सेक्टर 18 में स्थित उनके किराए के कमरे पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी एहसान और राजवती मौके से फरार हो गए.

जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मुरारी लाल को आजाद करवाया और दोनों महिलाओं को काबू कर लिया. आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है. जहां से दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया और आरोपी दानिश को 1 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी एहसान की योजना के मुताबिक राजवती ने मुरारीलाल को फरीदाबाद बुलाया था. जब मुरारी लाल राजवती के पास पहुंचा तो सभी आरोपियों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया और उसे फिरौती की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, चेक बाउंस मुकदमे में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.