ETV Bharat / state

एक्शन मोड में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस, 1200 वाहनों की चेकिंग

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 10:12 PM IST

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने करीब 1200 वाहनों की चेकिंग की. फरीदाबाद में ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने वालों के खिलाफ सीसीटीवी भी लगाए हैं.

drink and drive challans cut
एक्शन मोड में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस

फरीदाबाद: यातायात सुचारू बनी रहे इसको लेकर इनदिनों फरीदाबाद पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रोड सेफ्टी को देखते हुए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक के दिशा निर्देशों पर यातायात पुलिस टीम ने रॉन्ग साइड, ड्रिंक एंड ड्राइव व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया. इस दौरान पुलिस ने चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने की सलाह दी है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने करीब 1200 वाहनों की चेकिंग की. जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव के 20 चालान 38 वाहन को इंपाउंड किया गया है.

वहीं, 22 वाहन चालकों की आर.सी. ब्लॉक की गई है. आगे भी लगातार फरीदाबाद पुलिस यातायात नियमों को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाती रहेगी. फरीदाबाद पुलिस लोगों से यातायात नियम पालन करने का आग्रह करती है. यातायात नियम पालन न करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिनका पोस्टल चालान अपने आप ही घर पर पहुंच जाता है. इसलिए वाहन चलाते समय रोड पर यातायात नियमों का पालन अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गबन का मामला: स्कूल में सफाई कार्यों की बनाई फर्जी रसीदें, जेई और ग्राम सचिव पर केस दर्ज

बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों में यातायात को लेकर जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाए जाते हैं. साथ ही नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान पोस्टल और सीसीटीवी कैमरे के द्वारा किए जाते हैं. आप यातायात में किसी भी तरह की परेशानी के लिए 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं. ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आज फरीदाबाद पुलिस ने कुल 80 चालान किए हैं. पुलिस द्वारा 1200 से अधिक वाहनों की चेकिंग करके की गई.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एंबुलेंस की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.