ETV Bharat / state

Woman Murder Case: फरीदाबाद में महिला की मौत मामले में परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:54 PM IST

फरीदाबाद में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया (Dowry demand in Faridabad) है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लालच में महिला की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

Dowry demand in Faridabad
फरीदाबाद में दहेज के लालच में हत्या

फरीदाबाद में दहेज के लालच में हत्या

फरीदाबाद: 28 फरवरी को एक महिला की मौत हो गई थी. महिला के परिवालों ने आरोप लगाया था कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लालच में उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद परिजनों ने दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस फरीदाबाद तक पैदल मार्च निकाला. साथ ही विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की. मृतका के परिवार का आरोप है कि कई दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक इस मामले में पति के अलावा किसी भी और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस कमिश्नर ने उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच का विश्वास भी दिलाया है.

मृतक महिला के परिजनों ने अनखीर चौकी फरीदाबाद से पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला. मृतका के घरवालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया और 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. परिवार का आरोप था कि शादी में पूरा पैसा लगाए जाने के बावजूद ससुराल पक्ष के लोग लगातार पैसे की मांग करते थे और इसीलिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई.

मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी. परिवार के मुताबिक वह पचास लाख से ज्यादा की रकम अलग-अलग समय पर ससुराल के लोगों को दे चुके थे, लेकिन उनकी नियत बढ़ती गई. वह ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहे थे. परिवार ने आरोप लगाया था कि मृतक महिला की लड़की होने के बाद ससुराल वालों के अत्याचार और बढ़ गए. इस बारे में कई बार पंचायत हुई और ससुराल वाले लड़की को घर ले गए और बाद में वहां से लड़की का शव ही आया.

यह भी पढ़ें-हिसार में महिला से लूटपाट के बाद हत्या! देर रात घर के बाहर बने शौचालय में गई थी महिला, सोने के जेवरात भी गायब

फरीदाबाद में महिला की मौत मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि एक तारीख को उन्होंने ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. लेकिन, अभी तक केवल पति की ही गिरफ्तारी हो पाई है. मृतका के परिजनों ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह उग्र प्रदर्शन करने पर विवश होंगे. वहीं, पुलिस के मुताबिक उन्होंने मृतका के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर उसी दिन आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था और अब वह मामले की जांच कर रहे हैं. जैसे-जैसे सबूत सामने आएंगे वैसे-वैसे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.