फरीदाबाद में वायरल के साथ बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया के मरीज, ऐसे करें अपना बचाव

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:36 PM IST

dengue

फरीदाबाद जिले में वायरल फीवर के मरीजों के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया (faridabad dengue malaria) के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की 45 के करीब टीमें डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए काम कर रही हैं.

फरीदाबाद: हरियाणा में इन दिनों वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया (faridabad dengue malaria) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर की फरीदाबाद जिले में डेंगू और मलेरिया के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिले में अभी तक 27 मरीज डेंगू और 4 मलेरिया के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के सामने जहां कोरोना से निपटने की चुनौती है तो वहीं अब डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर के प्रकोप से बचने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मेहनत करनी होगी.

एक तरफ फरीदाबाद में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं डेंगू के मरीज भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. फरीदाबाद में मंगलवार तक 27 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और चार मलेरिया के मरीज सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है. डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फरीदाबाद को कई जॉन में बांटा गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद अब हरियाणा में वायरल फीवर का कहर, कई बच्चों की मौत, रोजाना आ रहे 150 से ज्यादा मरीज

स्वास्थ्य विभाग की 45 के करीब टीमें स्लम एरिया में डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए छिड़काव कर रही हैं. इसके साथ ही 800 ऐसे लोगों का चालान काटा गया है जिनके घरों के अंदर पानी जमा हुआ मिला है. इसमें सरकारी कार्यालय भी शामिल हैं. फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि डेंगू व मलेरिया की रकथाम बेहद जरूरी है और इसको लेकर जनता को भी जागरूक होना होगा नहीं तो हालात बिगड़ने में समय नहीं लगेगा.

ऐसे करें डेंगू से बचाव- घरों में या आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर के पानी को बदलते रहें, बाहर निकलने पर फुल पैंट-शर्ट पहनें, मच्छरों से बचाव के लिए मच्‍छरदानी का प्रयोग करें, लक्षण दिखने पर तत्काल डाक्टर को दिखाएं.

ये हैं डेंगू के लक्षण- त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज बुखार, मसूढ़ों से खून बहना, नाक से खून बहना, जोड़ों में दर्द, उल्टी, डायरिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: रहस्यमयी बुखार से एक ही गांव में 8 बच्चों ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.