ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की रेड, बच्चे बेचने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार, एनजीओ चलाते हैं आरोपी

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:33 AM IST

फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बच्चाे चोर कर बेचने वाले गिरोह को (child trafficking in faridabad) गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और एनजीओ भी चलाते हैं.

child trafficking in faridabad
सीएम फ्लाइंग ने बच्चा चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में बच्चे बेचने वाले गिरोह का (Child Trafficking Gang Busted in faridabad) काबू किया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो बच्चों को चोरी कर लाखों रुपयों में बेचते थे. सीएम फ्लाइंग की टीम ने ट्रैप लगा कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गैंग के सदस्य को टीम ने साढ़े चार लाख रुपये में 9 दिन की बच्ची को बेचते रंगे हाथ दबोचा है. सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और एनजीओ चलाते हैं. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक गिरोह नवजात शिशु को बेचने के लिए बदरपुर बॉर्डर आएगा.

सूचना मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने एसआई सतबीर सिंह व CID की LASI राजेश कुमारी ने दंपत्ति बन कर गिरोह के सदस्यों से संपर्क साधा. गिरोह के सदस्यों ने 4 लाख 50 हजार रुपये में बच्ची बेचने का सौदा तय किया. गिरोह के सदस्यों ने उन्हें किसी होटल में रुपये लेकर आने के लिय कहा. सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड कर आरोपियो (CM Flying Raid in Faridabad) की गिरफ्तारी को लेकर तुरंत बाल कल्याण समिति फरीदाबाद के सदस्य सुनील यादव को सूचित किया गया.

पुलिस दंपत्ति आरोपियों द्वारा बताये गये होटल पर पहुंचे और बच्चे को मंगवाया. चोर गिरोह की दो महिलाएं 9 दिन की एक नवजात बच्ची को लेकर उनके पास आई. बच्ची को लेने के बाद पुलिस दंपत्ति ने आरोपियों को डील के अनुसार रुपये दिये. रुपये देने के बाद सीएम फ्लाइंग को इशारा कर दिया. जिसके बाद फ्लाइंग टीम पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बच्चा चोर गिरोह में 2 महिलायें और आदमी शामिल है. आरोपी महिला मीनू के ससुर दिल्ली के उत्तम नगर (uttam nagar dehli) में NGO चलाते हैं. दूसरी महिला का नाम अनिता है जो सुल्तानपुरी दिल्ली की रहने वाली है.

दोनों महिलाओं से जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने अपने दूसरे साथी का नाम भी बता दिया जो कुछ ही दूरी पर ही खड़ा हुआ था. पुलिस ने तीसरे शख्स को भी काबू कर लिया. आरोपी का नाम दीपक उर्फ दीपू है जो महेंद्रा पार्क दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी दीपू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. आरोपियों पर बाल कल्याण समिति फरीदाबाद (Child Welfare Committee Faridabad) की के सदस्य सुनील यादव की शिकायत पर आरोपी दीपक, मीनू व अनिता के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में मामला दर्ज कर लिया है.



इसे भी पढ़ें- बच्चे बदलने का मामलाः डीएनए टेस्ट तय करेगा ’कौन होगा हिंदू, कौन होगा मुसलमान’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.