ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कार सवार बदमाशों ने व्यापारी को पीटा, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 8:27 PM IST

फरीदाबाद में व्यापारी की पिटाई कर हत्या (Businessman beaten to death in Faridabad)का मामला सामने आया है. बाइक सवार ने कार चालक को कार की रफ्तार धीमी करने और रॉन्ग साइड पर ना चलने के लिए कहा. इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसके चलते अस्पताल में पीड़ित की मौत हो गई.

Businessman beaten to death in Faridabad
फरीदाबाद में व्यापारी की पीटकर हत्या

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बीती देर रात एक बिजनेसमैन को रॉन्ग साईड कार चला रहे बदमाशों को टोकने की कीमत अपनी जान (death case in Faridabad) देकर चुकानी पड़ी. रॉन्ग साईड चलने वाले कार सवार बदमाश इतने सनकी थे कि उन्होंने बिजनेसमैन की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसके चलते इलाज के दौरान ही बिजनेमैन की दर्दनाक मौत (Businessman beaten to death) हो गई. घटना के समय बीचबचाव कर रहे मृतक के परिजन को भी चोटें आई हैं. फिलहाल घटना के चशमदीद के बयान दर्ज कर लिए गए हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन शिवकुमार बीती रात संजय कॉलोनी इलाके में अपनी वर्कशॉप को बंद कर अपने साले दीपांशु के साथ घर लौट रहा था. कि जैसे ही यह पर्वतीया कलोनी इलाके में पहुंचे सामने से तेज रफ्तार कार आ रही थी. जिसे देखकर उन्होंने कार सवारों को कार धीरे और संभाल कर चलाने के लिए टोक दिया. इसी को लेकर बदमाश तैश में आ गए और कार में बैठे पांचों बदमाशों ने शिव कुमार और उसके साले पर (Businessman beaten to death) हमला कर दिया.

इस हमले में शिव कुमार के सिर में चोट आई जिसे इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया. लेकिन सुबह होते-होते 4:00 बजे शिवकुमार की फिर तबीयत बिगड़ी जिसके बाद शिवकुमार को आनन-फानन में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले शिवकुमार की (death case in Faridabad) मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: विवाहिता की सहमति से प्रेमी ने बनाए थे यौन संबंध, फतेहाबाद कोर्ट ने दोषी को सुनाई दो साल की सजा

डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के साले दीपांशु जो कि इस घटना का चश्मदीद है उसके बयान पर FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सावधान! मदद के बहाने बुजुर्गों के गहने लूटते हैं ये ठग, 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.