ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद को दी करीब 1480 करोड़ की सौगात, तिगांव में ITI का उद्घाटन

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 10:28 PM IST

कोरोना काल के बाद फिर से रैलियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. फरीदाबाद में बीजेपी ने प्रगति रैली (BJP Pragati Rally in Faridabad) का आयोजन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली को संबोधित किया.

BJP rally in Faridabad
BJP rally in Faridabad

फरीदाबाद: कोरोना काल के बाद फिर से रैलियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. फरीदाबाद में बीजेपी ने प्रगति रैली (BJP Pragati Rally in Faridabad) का आयोजन किया. रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम ने फरीदाबाद में HSVP के इंडोर स्पोर्ट्स, तिगांव में आईटीआई का उद्घाटन किया.

इसके साथ सीएम ने तिगांव सीएससी के अतिरिक्त खंड, 96 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर, सीएसआर के तहत सीएचसी खेड़ीकला, तिगांव और पाली में आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया, उसके बाद सबसे पहली रैली तिगांव (CM inaugurated ITI in Tigaon) की है. सीएम ने कहा कि विपक्ष भी हमारे बजट पर सवाल नहीं उठा पाया है.

सीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो चावल की खेती छोड़ें, एक किलो चावल के लिए 2000 लीटर पानी लगता है. उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्रीयल इलाके को पदमा स्कीम में विकसित करेंगे. सेक्टरों में कम्युनिटी सेंटर के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. 12 करोड़ की राशि का नया फायर स्टेशन, फरीदाबाद जिले के 20 स्कूलों की इमारतों को ठीक करने के लिए 47 करोड़ रुपये मंजूर किए. 4 नए रिनिवल ट्यूबवैल, सेक्टर 4-5 का डिवाइडर, FMDA के 53 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ को दी 500 करोड़ रुपये की सौगात, CCTV इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

इसके अलावा 195 करोड़ रुपये से मजेंडी गांव में वीटा का प्लांट बल्लभगढ़ से शिफ्ट करेंगे. सेक्टर 2 में पॉली क्लीनिक, पृथला में शाहपुर कलां का पुल, तिगांव में नया पुलिस भवन तैयार होगा. रविवार से सीएम ने फरीदाबाद को करीब 1480 करोड़ की सौगात दी. सीएम ने कहा कि फरीदाबाद के जाम को खत्म करने के लिए 2 किलोमीटर लंबा 350 करोड़ की खर्च से पुल तैयार होगा.. फरीदाबाद में नया सर्किट हाउस, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए 25 नई सड़कों के लिए 67 करोड़, पृथला की भी सड़कों के लिए 91 करोड़ मंजूर हुए. नगर निगम को 350 करोड़, 75 करोड़ ग्राम पंचायत को दिये.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.