ETV Bharat / state

बैंक ने लोन नहीं दिया तो आरोपी ने बैंक में की सेंधमारी, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 5:23 PM IST

फरीदाबाद में ग्रामीण बैंक ने लोन नहीं दिया तो आरोपी ने रात के समय बैंक में सेंधमारी करके पैसे लूटने का असफल प्रयास किया. मामले में शिकायत मिलने पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच-56 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (theft in Grameen Bank in Faridabad) भेज दिया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच-56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने बैंक में सेंधमारी करके लूट का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

attempted theft after not getting loan from Gramin Bank in Faridabad
बैंक ने लोन नहीं दिया तो आरोपी ने रात के समय बैंक में की सेंधमारी

फरीदाबाद: ग्रामीण बैंक ने लोन नहीं दिया तो आरोपी ने देर रात बैंक में सेंधमारी कर पैसे चुराने की कोशिश की. आरोपी ने ग्रामीण बैंक में सेंधमारी करके पैसे लूटने का प्रयास किया था, लेकिन पैसे नहीं मिले तो आरोपी ने मोबाइल चोरी कर लिया. 21 जनवरी को धौज थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रॉबिन है जो फरीदाबाद के सिलाखरी गांव का रहने वाला है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही स्थानीय पुलिस आरोपी ने जगह-जगह छापेमारी भी की, लेकिन असफल प्रयास रहा. इसी बीच ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, जिसमें क्राइम ब्रांच ने तत्परता दिखाते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी को पैसों की जरूरत थी. इसलिए आरोपी तीन-चार दिन पहले बैंक में लोन लेने के लिए गया था, लेकिन बैंक ने लोन देने से मना कर दिया तो आरोपी ने बैंक से पैसे लूटने का प्लान बनाया.

फरीदाबाद में बैंक में चोरी की कोशिश: जानकारी के अनुसार बैंक बंद होने के बाद रात के समय आरोपी आरी पेचकस लेकर बैंक के पास पहुंचा और बैंक में जंगला आरी से काटकर बैंक के अंदर घुस गया. इसके बाद आरोपी ने वहां पर अलमारी और दराज खंगाल मारे लेकिन उसे पैसे नहीं मिले. क्योंकि पैसे बैंक के चेंबर में रखे जाते हैं जिसके बारे में आरोपी को नहीं पता था. आरोपी ने स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन वह उसमें भी सफल नहीं हो पाया. थक हारकर आरोपी ने मैनेजर के ऑफिस से सरकारी मोबाइल चुराया और फरार हो गया. आरोपी के कब्जे से आरी पेचकस और चोरी का मोबाइल बरामद किया जा चुका है. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में पंचायत का फरमान, चोरी के आरोप में तीन युवकों को ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर गलियों में घुमाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.