ETV Bharat / state

मनोहर सरकार पर बरसे AAP नेता, 27 तारीख को भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:56 PM IST

मंगलवार को फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अशोक तंवर ने क्या कुछ कहा है इस रिपोर्ट में जानिए.

AAP leader Ashok Tanwar
AAP नेता अशोक तंवर

AAP नेता अशोक तंवर

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर मंगलवार को फरीदाबाद पहुंचे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इश दौरान डॉ सुशील गुप्ता और डॉक्टर अशोक तंवर बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान डॉ सुशील गुप्ता ने भ्रष्टाचार को लेकर जहां प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. वहीं, दिल्ली में बजट पेश नहीं होने की वजह केंद्र सरकार को बताया. डॉ सुशील गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. तो वहीं अशोक तंवर ने बताया कि आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी एक बहुत बड़ा आंदोलन करेगी.

ईटीवी भारत से बातचीत में AAP नेता अशोक तंवर ने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी हमेशा से ही आवाज उठा रही है. 27 तारीख को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे. इसके अलावा अशोक तंवर ने ई-टेंडरिंग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा सरकार तो कुछ काम करती नहीं है और जो गांव के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं उनको भी सरकार काम करने नहीं देती. हम सरपंचों के साथ हैं और ई टेंडरिंग के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, फरीदाबाद में शरारती तत्वों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर भी अशोक तंवर ने कहा की यह शर्मनाक बात है. ऐसी हरकत हुई है बीजेपी की सरकार है, प्रशासन है फिर भी ऐसे आरोपियों को अब तक पकड़ नहीं पाई है.

नगर निगम चुनाव पर भी अशोक तंवर ने सरकार पर निशाना साधा. अशोक तंवर ने कहा कि सरकार चुनाव करवाने के मूड में नहीं है. लेकिन हम चुनाव करवा कर रहेंगे. हमारी तैयारी पूरी है. ऐसी भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हम हमेशा आवाज उठाते रहेंगे. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार को घेरने के मूड में है और यही वजह है कि सुशील गुप्ता और अशोक तंवर हरियाणा के दौरे पर फरीदाबाद पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बजट पर रोक मामला: सुशील गुप्ता बोले- ये राजनीतिक द्वेष को दिखाता है, जनता को परेशान ना करें पीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.