ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 4 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 5:09 PM IST

फरीदाबाद में टॉफी का लालच देकर 4 वर्ष की बच्ची के साथ (4 year girl molested in Faridabad) छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस (Faridabad police arrested the accused) ने धर दबोचा. आरोपी फरीदाबाद में डीजे बजाने वाले लोगों के पास सहायक का काम करता है.

4 year girl molested in Faridabad, Faridabad police arrested the accused
फरीदाबाद में 4 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस ने 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ (4 year girl molested in Faridabad) के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. बच्ची के चिल्लाने पर वह भाग गया. आरोपी को डायल 112 की मदद से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर फरीदाबाद पुुलिस महिला और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेंट्रल की प्रभारी इंस्पेक्टर गीता व डायल 112 की टीम ने 4 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को धर दबोचा. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आमिर खान (Faridabad police arrested the accused) मेवात के उटावड़ का रहने वाला है.

आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी ने 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. आरोपी फरीदाबाद में डीजे बजाने वाले लोगों के पास सहायक का काम करता है. वह फरीदाबाद में अपने किसी रिश्तेदार के पास रह रहा था. आमिर गुरुवार रात को सेक्टर 31 में किसी कार्यक्रम में डीजे बजाने वालों के साथ गया था.

वहां आरोपी 4 वर्ष की बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ कुछ दूरी पर सुनसान जगह ले गया. इस दौरान आरोपी ने बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. बच्ची के रोने और जोर-जोर से चिल्लाने पर आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इस पर वहां मौजूद लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. डीजे मालिक व अन्य लोगों की मदद से आरोपी को कुछ देर बाद ही धर दबोचा. डायल 112 की पुलिस टीम ने आरोपी को महिला थाना सेंट्रल के हवाले कर दिया. जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

पढ़ें: घर में बंधक बनाकर कई बार किया यौन शोषण, नाबालिग ने सुनाई आपबीती, बाल कल्याण समिति ने किया रेस्क्यू

पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.