ETV Bharat / state

किसान प्रदर्शन पर फोगाट बहनों में 'दंगल', बबीता को विनेश की नसीहत

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:22 PM IST

कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने ट्विट करते हुए किसान आंदोलन पर कटाक्ष किया. इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर और चचेरी बहनें बबीता फोगाट और विनेश फोगाट के बीच किसानों के आंदोलन को लेकर ट्विट वॉर शुरू हो गया है.

vinesh phogat supports farmers
फोगाट बहनों में ट्विट वॉरः किसानों के समर्थन में विनेश ने बबीता पर साधा निशाना

चरखी दादरीः अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर और चचेरी बहनें बबीता फोगाट और विनेश फोगाट के बीच पिछले 20 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन को लेकर ट्विट वॉर शुरू हो गया है. बबीता फोगाट ने किसान आंदोलन को टूकड़े-टूकड़े गैंग द्वारा हाईजैक करने और बाद में एसवाईएल को लेकर पंजाब पर कटाक्ष किया था. जिसको लेकर विनेश ने निशाना साधा साधते हुए लिखा कि खिलाड़ी बनाने वाले को समाज पर तुच्छ भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

किसानों के विरोध में बबीता ने किया था ट्वीट

कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसी बीच महिला विकास निगम की चेयरमैन और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने ट्विट करते हुए किसान आंदोलन पर कटाक्ष किया. बबीता ने लिखा कि अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने हाइजैक कर लिया है. किसान वापस लौट आएं क्योंकि पीएम मोदी कभी किसानों का हक नहीं मरने देंगे.

vinesh phogat farmer agitation tweet
किसानों के विरोध में बबीता ने किया था ट्वीट

बबीता के ट्वीट की आलोचना

इसके अगले ही दिन बबीता ने फिर से ट्विट करते हुए एसवाईएल का मुद्दा उठाया और पंजाब के किसानों से हरियाणा को पानी देने की बात कही. बबीता द्वारा किये गए ट्विट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर अनेक लोग बबीता को किसानों के समर्थन में आने की बात कर रहे हैं. वहीं फोगाट खाप के माध्यम से बबीता का चेयरमैन पद से इस्तीफा मांग रहे हैं.

vinesh phogat farmer agitation tweet
बबीता ने उठाया SYL का मुद्दा

फोगाट बहनों में ट्वीट वॉर

इसी बीच खेल रत्न पुस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट ने बबीता द्वारा किए गए ट्विट पर निशाना साधा. विनेश ने लिखा कि एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फील्ड में चला जाए. मेरा खिलाड़ियों से, विशेषकर हरियाणा के खिलाड़ियों से अनुरोध है..राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है..

vinesh phogat farmer agitation tweet
विनेश फोगाट का ट्वीट

साथ ही विनेश ने आगे लिखा कि उसी मान और सम्मान को बनाए रखें राजनीति में भी उन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें जो खेलों के मैदान में एक खिलाड़ी को बनाने में हमेशा योगदान देते हैं.

विनेश के ट्वीट का समर्थन

विनेश के ट्विट के जवाब में सोशल मीडिया पर लगातार बबीता को अपनी बहन से सबक लेने की बात की जा रही है. विनेश के ट्विट पर लिखा जा रहा है कि बबीता को भी किसानों के पक्ष में आना चाहिए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.