ETV Bharat / state

चरखी दादरी के सिविल अस्पताल की बत्ती गुल, डॉक्टरों ने मोबाइल फोन की टॉर्च और दीया जलाकर की महिला की डिलीवरी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 5:44 PM IST

Delivery In Mobile Torch Light In Charkhi Dadri Hospital
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल की बत्ती गुल

Delivery In Mobile Torch Light In Charkhi Dadri Hospital: चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अस्पताल की बिजली चले जाने पर मोबाइल टॉर्च और दीए की रोशनी में डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी करवाई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

सिविल अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में महिला की डिलीवरी

चरखी दादरी: चरखी दादरी के सिविल अस्पताल से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बिजली नहीं होने की वजह से मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर महिला की डिलीवरी करवाई गई. इतना ही नहीं चिकित्सक, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों की जांच कर परामर्श पर्ची लिखते दिखे. वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस मामले को लेकर जब सिविल अस्पताल के चिकित्सकों से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया और जवाब देने से बचते नजर आए.

स्थानीय लोगों के मुताबिक अस्पताल में अकसर बिजली व्यवस्था चरमराई रहती है. इससे मरीजों को खासी परेशानी होती है. बिजली जाने के बाद अस्पताल में जनरेटर या अन्य कोई दूसरा विकल्प नहीं है. यही कारण है कि अस्पताल में बिजली जाने के बाद मोबाइल की टॉर्च से काम करने पड़ते हैं. मरीजों के मुताबिक अटेला गांव की महिला की डिलीवरी के लिए परिजन उसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल लेकर आए थे. महिला की डिलीवरी के दौरान अचानक बिजली चली गई.

इसके बाद चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ ने मोबाइल की टॉर्च से महिला की डिलीवरी करवाई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. महिला के परिजन सुंदरपाल ने बताया कि वो महिला की डिलीवरी के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में आए थे. देर रात को बिजली जाने के बाद चिकित्सकों ने परामर्श व डिलीवरी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में की. अस्पताल में ना तो जनरेटर है और ना ही कोई विशेष सुविधाएं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस बात की जानकारी होती तो वो निजी अस्पताल में जाते.

इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर गौरव भारद्वाज मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. डिप्टी सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कैमरे के सामने आने से मना करते हुए बताया कि बिजली व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी नहीं है. इस बारे में सीएमओ ही जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल का मुख्य जरनेटर खराब है और ऑक्सीजन गैस प्लांट के जनरेटर से बिजली सप्लाई की परमिशन को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ें- हथीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल, स्टाफ की कमी से धूल फांक रही मशीनें, दवाइयों की भी कमी

ये भी पढ़ें- कंडम घोषित कर करीब 6 साल पहले तोड़ दी थी स्कूल की बिल्डिंग, नए भवन की नहीं लगी एक भी ईंट, बेटियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 131 सरकारी स्कूलों में पीने लायक पानी नहीं, 538 में नहीं लड़कियों के शौचालय, हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को लगाया जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.