ETV Bharat / state

चरखी दादरी: पेयजल और सीवर की समस्या से परेशान लोग, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 2:15 PM IST

चरखी दादरी के गांधी नगर क्षेत्र में मंगलवार को लोग इकट्ठा हुए और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर रोष पकट किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनको गर्मियों के समय हर बार पीने के पानी की समस्या होती है, लेकिन ना कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात सुनता है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि, ऐसे में वो कहां जाएं.

charkhi dadri people burnt cm manohar lal effigy
charkhi dadri people burnt cm manohar lal effigy

चरखी दादरी: गर्मी के मौसम में शहर के कई इलाकों में पेयजल व सीवर की समस्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते गांधी नगर क्षेत्र के नागरिकों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर रोष मीटिंग की और सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पेयजल व सीवर का स्थाई समाधान नहीं होता, प्रत्येक रविवार को सीएम का पुतला फूंकते रहेंगे.

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि काफी समय से शहर के कई क्षेत्रों में पीने के पानी और सीवर की समस्या बनी हुई है. हालांकि इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया गया, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका और रोष प्रदर्शन किया.

ये भी पढे़ं- चरखी दादरी में बीजेपी लीडर बबीता फोगाट का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

लोगों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं. गर्मी के मौसम में उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मजबूरन उन्हें इकट्ठा होकर मनोहर लाल का पुतला फूंकना पड़ा.

नगर पार्षद महेश गुप्ता ने बताया कि इस समय पेयजल की खासी समस्या है. क्षेत्र में सीवर ब्लॉक हैं. कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने भी अरदास लगाई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वो हर रविवार सीएम का पुतला फूंकेंगे.

ये भी पढे़ं- भीषण गर्मी में पेयजल संकट, चरखी दादरी में महिलाओं ने मटका फोड़कर जताया रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.