ETV Bharat / state

हरियाणा में अग्रिवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से, सेना कार्यालय ने जारी किए निर्देश

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2024, 8:57 PM IST

Dadri Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती योजना 2024 के लिए आवेदन 8 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने इस संबंध में सूचना जारी की है. आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कई जरूरी निर्देश जारी किए गये हैं.

Dadri Agniveer Bharti
Dadri Agniveer Bharti

भिवानी: अग्रिपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक होगी. ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी. प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण की भर्ती रैली के जरिए होगी.

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती रैली संयोजक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आर्मी की वेबसाइट joinarmy.nic..in पर रजिस्ट्रर करवाना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च को रात 12 बंद हो जायेगी. उन्होंने बताया कि भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी जिले के जिन युवाओं का जन्म एक अक्टूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है और उन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है, वो इसके लिए योग्य होंगे.

कर्नल साकले ने बताया कि जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हों. कर्नल आनंद साकले ने जानकारी दी कि अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर ट्रेडमैन दसवीं पास और अग्रिवीर ट्रेडमैन आठ वीं पास के पद सभी आर्म फोर्स के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक और आयु सीमा की योग्यता पूरी कर ली है, वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें. उन्होंने कहा कि अग्रिवीर आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है और अभ्यर्थी को किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है. सेना भर्ती से पूर्व किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल भी नहीं करवाती है. कर्नल साकले ने अभ्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाह और फर्जीवाड़े पर ध्यान ना दें. अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वे आर्मी की वेबसाईट पर संपर्क कर सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- रोहतक से सेना भर्ती की ट्रेनिंग लेने के लिए युवाओं की टीम रवाना, जानिए अग्निवीर बनने के लिए हाउ इज़ द जोश?

ये भी पढ़ें- पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पहला अग्निवीर पासिंग आउट परेड, देश सेवा के लिए 184 जवान तैयार

ये भी पढ़ें- अग्निवीर जवान की संदिग्ध मौत, एक साल पहले कश्मीर में हुई थी पोस्टिंग.. आखिर कैसे चली गोली?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.