ETV Bharat / state

चरखी दादरी: चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, अधिकारी भी पहुंचे

author img

By

Published : May 11, 2019, 7:55 PM IST

Updated : May 12, 2019, 12:59 AM IST

ईवीएम मशीन

डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि दादरी जिला में कुल 3,77,012 मतदाता, 2,03,642 पुरूष और 1,73,370 महिला मतदाता हैं. जिनमें दादरी विधानसभा में 1,91,498 व बाढड़ा विधानसभा मतदाताओं की संख्या 1,85,514 है.

चरखी दादरी: शांति एवं निष्पक्ष मतदान के लिए इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन सख्ती के मूड में है. दादरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 471 मतदान केन्द्रों पर आज मतदान होगा.

मतदान के लिए प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें ईवीएम मशीन व वीवीपैट सहित अन्य सामग्री वितरित की गई. साथ ही निर्देश दिए कि निष्पक्ष रूप से चुनाव आयोजित कराये जाएं.

मतदाताओं की संख्या
डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि दादरी जिला में कुल 3,77,012 मतदाता हैं जिनमें से 2,03,642 पुरूष और 1,73,370 महिला मतदाता हैं. जिसमें दादरी विधानसभा में 1,91,498 व बाढड़ा विधानसभा में मतदाताओं की सख्ंया 1,85,514 है. मतदान को शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला में 175 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 21 जोनल मजिस्ट्रेट, 40 सैक्टर ऑफिसर, 31 फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमें तथा एसएसटी टीम भी तैनात रहेंगी.

बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं

डीसी ने बताया कि चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की शिकायत 1950 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बूथों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां अलग से गश्त पर रहेंगी.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Sat 11 May, 2019, 13:58
Subject: ईवीएम मशीनें लेकर बूथों की ओर चली पोलिंग पार्टियां : दादरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 471 मतदान केन्द्र बनाएं
To:


Download link 
https://we.tl/t-GUvSMupYNb  

ईवीएम मशीनें लेकर बूथों की ओर चली पोलिंग पार्टियां
: दादरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 471 मतदान केन्द्र बनाएं
: शांति एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा चाक-चौबंध रहेगी
चरखी दादरी। शांति एवं निष्पक्ष मतदान के लिए इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन सख्ती के मूड़ में है। मतदान के लिए दादरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 471 मतदान केन्द्रों पर 12 मई को मतदान किया जाएगा। मतदान के लिए प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें ईवीएम मशीन व वीवीपैट सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही निदेश दिए कि निष्पक्ष रूप से चुनाव आयोजित हो। कोताही बरते वालेे पोलिंग पार्टियों पर एफआईआर दर्ज करवाने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतिसंवेदनशील बूथों पर राइफलधारी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए है।
डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में दादरी के जनता काले परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन व वीवीपैट बांटे गए। डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि दादरी जिला में कुल 3,77,012 मतदाता, 2,03,642 पुरूष और 1,73,370 महिला मतदाता हैं। जिनमें दादरी विधानसभा में 1,91,498 व बाढड़ा विधानसभा मतदाताओं की सख्ंया 1,85,514 है। मतदान को शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला में 175 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 21 जोनल मैजिस्ट्रेट, 40 सैक्टर ऑफिसर, 31 फ्लाइंग स्क्वैड टीमें तथा एसएसटी टीम भी तैनात रहेंगी। डीसी ने बताया कि चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।  चुनाव के दौरान किसी भी तरह की शिकायत 1950 नंबर पर काल कर जानकारी दे सकते हैं। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बूथों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और पुलिस की पैट्रोलिंग पार्टियां अलग से गश्त पर रहेंगी। पीठासीन अधिकारी व पोलिंग पार्टीयो को ईवीएम मशीन व वीवीपैट व अन्य सामान वितरित कर बूथों की ओर रवाना किया गया है। डीसी ने जनता से भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। 
विजवल:- 1
पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देते अधिकारी, सामान वितरित करते व चुनाव से संबंधित पोलिंग पार्टियों के कट शाटस
बाईट:- 2
अजय सिंह तोमर, जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



Last Updated :May 12, 2019, 12:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.