ETV Bharat / state

हार पर बीजेपी का मंथन, रामबिलास शर्मा ने दादरी और बाढड़ा में लिया फीडबैक

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 7:17 PM IST

बीजेपी ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की, जिसमें हार पर समीक्षा की गई.

हार पर बीजेपी का मंथन

चरखी दादरी: हरियाणा बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन किया जा रहा है. पार्टी उस हलके में मीटिंग कर रही है. जिस सीट पर बीजेपी को मात मिली थी. इसी कड़ी में चरखी दादरी में भी बीजेपी की ओर से बैठक कर मंथन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने की.

हरियाणा बीजेपी ने किया हार पर मंथन
बैठक में बीजेपी की ओर से दादरी और बाढड़ा हलके में मिली हार की समीक्षा की गई. मीटिंग में दोनों हलकों में पार्टी प्रत्याशियों की हार का मंथन करते हुए फीडबैक लिया गया. बाढड़ा से पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी और दादरी से बबीता फौगाट मैदान में थी. चुनाव में दोनों प्रत्याशी पिछड़ते हुए तीसरे स्थान पर रहे थे. जिसके बाद पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की ये पहली मंथन मीटिंग थी.

रामबिलास शर्मा ने दादरी और बाढड़ा हारने पर लिया फीडबैक

चरखी दादरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने ऐसे जयचंदों के नाम की भी लिस्ट बनाई जिन्होंने दूसरी पार्टियों के लिए काम किया. बीजेपी फिलहाल ऐसी किसी भी लिस्ट से इंकार कर रही है. वहीं बैठक के बाद रामबिलास शर्मा ने कहा कि चुनाव एक बहकावा है. उन्होंने कहा कि दादरी से बबीता फोगाट बहुत अच्छी उम्मीदवार थी, लेकिन सोमबीर सांगवान पिछली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव हार गए थे. लोगों ने इस बार सांगवान को हमदर्दी के वोट दिए हैं.

ये भी पढ़िए: ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह का ऐलान, प्रदेश में सोलर सिस्टम से जुड़ेंगी ढाणियां

चुनाव है बहकावा- रामबिलास शर्मा

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि चाहे उनकी पार्टी दादरी, बाढड़ा सीट हार गई हो, फिर भी आज मनोहर लाल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इस जिले में विकास के कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी. पिछले कार्यकाल के मुताबिक ही पूरी पारदर्शिता से प्रदेश को आगे बढाया जाएगा.

Intro:भाजपा ने हार पर किया मंथन, जयचंदों पर नजर
: पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा की अध्यक्षता में दादरी, बाढड़ा से हार पर लिया फीडबैक
चरखी दादरी : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में दादरी व बाढड़ा हलके में हुई हार पर मंथन लिया और कार्यकत्र्ताओं से फीडबैक एकजुट किया गया। पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंथन मीटिंग में अनेक जयचंदों के नाम भी सामने आए। ऐसे नेता व कार्यकत्र्ताओं की सूची तैयार की गई। हालांकि भाजपा नेताओं ने सूची बारे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।Body:बृस्पतिवार को दादरी शहर की अग्रसेन धर्मशाला में पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा की अगुवाई में जिला की बाढड़ा व दादरी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं व पदाधिकारियों की समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में दोनों हलकों में पार्टी प्रत्याशियों की हार का मंथन करते हुए फीडबैक लिया। बाढड़ा से पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी व दादरी से बबीता फौगाट मैदान में थी। चुनाव में दोनों प्रत्याशी पिछड़ते हुए तीसरे स्थान पर रहे थे। जिसके बाद पार्टी नेताओं व पदाधिकायों की यह पहली मंथन मीटिंग थी। इस दौरान कुछ कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री के समक्ष जयचंदों के बारे में चर्चा की। पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ जयचंदों द्वारा चुनाव में अपना स्वार्थ साधने के लिए दूसरी पार्टियों के लिए कार्य किया। समीक्षा के दौरान पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा ने कहा कि चाहे उनकी पार्टी दादरी, बाढड़ा सीट हार गई है। फिर भी आज मनोहर लाल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए इस जिला में विकास के कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। पिछले कार्यकाल के अनुसार ही पूरी पारदर्शिता से प्रदेश को आगे बढाया जाएगा। जल्द ही संगठन की चुनावी प्रक्रिया मंडल से राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से होगी।
विजवल:- 1
हार की समीक्षा करते भाजपा पदाधिकारियों की मीटिंग के कट शाटस
बाईट:- 2
रामबिलाश शर्मा, पूर्व मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.