ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने ठंड को लेकर जारी की चेतावनी, बाहर निकलने से पहले जरूर करें ये काम

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 6:39 PM IST

साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने वाला है. इस समय पूरे उत्तर भारत समेत हरियाणा में भी ठंड अपने शबाब पर है. सुबह और शाम के समय भयानक कोहरा और शीत लहर का प्रकोप है. जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक से लेकर लोगों का सामान्य कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले करीब एक हफ्ते तक फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर हरियाणा में येलो अलर्ट (Yellow Alert in Haryana Due to Cold) जारी किया है.

Haryana Weather Update
पंजाब और हरियामा में येलो अलर्ट जारी.

चंडीगढ़: हरियाणा में फिलहाल ठंड और शीत लहर (Cold Wave in Haryana) का प्रकोप जारी रहेगा. हरियाणा में मौसम की ताजा जानकारी (Haryana Weather Update) देते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा जिसके चलते ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 25 और 26 दिसंबर साल के सबसे ठंडे दिन हो सकते हैं. आने वाले 48 घंटों के दौरान हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर घने कोहरे के साथ शाम के समय शीतलहर चलेगी.

चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) ने शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Haryana) की बात करें तो सबसे ठंडा जिला महेंद्रगढ़ रहा. महेंद्रगढ़ का तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा और कई स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही 48 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा में ठंडी हवाएं चलेंगी.

Haryana Weather Update
हरियाणा में जिलावार तापमान.

शुक्रवार को चंडीगढ़ शहर का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और रात के समय शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर के करीब रही. शनिवार का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 9.30 बजे तक घना कोहरा छाया रहेगा. विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार धीमी रहेगी.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Haryana) 4 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रहा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 25 और 26 दिसंबर के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 25 दिसंबर को हल्के बादल छा सकते हैं. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी सर्दी काफी बढ़ गई है. शनिवार को सुबह और शाम को धुंध रहेगी. रविवार सुबह और शाम हल्की धुंध रहेगी. दिन के समय हल्के बादल छा सकते हैं. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलले समय गर्म कपड़े पूरी तरह पहनकर निकलें. अपने कान को ढककर रखें जिससे ठंडी हवा से बचाव हो सके.

Haryana Weather Update
हरियाणा में ठंड और कोहरा जारी रहेगा.

मौसम का येलो अलर्ट (Yellow Alert) क्या होता है- मौसम के ताजा हालात को देखते हुए मौसम विभाग कई तरह के अलर्ट जारी करता है. येलो अलर्ट मौसम के खतरे का पहला चरण होता है. मौसम विभाग येलो अलर्ट के जरिए लोगों को सचेत करता है. येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम से तुरंत तो कोई खतरा नहीं होता लेकिन लोगों को बाहर निकलने में सचेत रहने और कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले दो दिन जारी रहेगी शीत लहर, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Last Updated : Dec 24, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.