ETV Bharat / state

हरियाणा में सर्दी रिटर्न्स, 13 जनवरी से प्रदेश में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:13 PM IST

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में बारिश की जवह से ठंड में इजाफा हो सकता है. सोमवार से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.

Weather Department has predicted rains in haryana
हरियाणा पर पड़ेगा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर

चंडीगढ़: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत में भी दिख रहा है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में सूबे में ठंड बढ़ सकती है. कुछ दिनों से लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत जरूर मिली थी, एक बार फिर से ठंड बढ़ने के आसार हैं.

आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार

बीते हफ्ते भी चंडीगढ़ में कई दिनों तक लगातार बारिश रही थी. जिससे चंडीगढ़ में तापमान काफी गिर गया था. उसके बाद सप्ताह में 2 दिनों के लिए चंडीगढ़ में धूप खिली है. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. कई दिनों के बाद लोग घरों से निकलकर धूप का आनंद ले रहे हैं.

हरियाणा पर पड़ेगा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर

बारिश की वजह से तापमान में आएगी गिरावट

धूप निकलने की वजह से तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन ये राहत ज्यादा समय तक जारी नहीं रहेगी. क्योंकि आने वाले हफ्ते में मौसम विभाग ने फिर से चंडीगढ़ का मौसम खराब होने की संभावना जताई है.

13 जनवरी को चंडीगढ़ में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 13 जनवरी को चंडीगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है और इसके बाद लगभग पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना जताई गई है साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश से किसानों को फायदा हो सकता है.

रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना

बारिश की वजह से चंडीगढ़ के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगर रविवार की बात की जाए तो रविवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. रविवार को पूरा दिन धूप खिली रहेगी.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान योजना के हरियाणा में बदले नियम, जानिए अब किसको और कैसे मिलेगा लाभ ?

जबकि सोमवार को चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है और चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Intro:कुछ दिन की राहत के बाद अब चंडीगढ़ में फिर से मौसम खराब हो सकता है। आने वाले हफ्ते में चंडीगढ़ में पारा फिर से गिर सकता है क्योंकि अगले हफ्ते में मौसम विभाग द्वारा कई दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।



Body:बीते हफ्ते में चंडीगढ़ में कई दिनों तक लगातार बारिश जारी रही थी । जिसे चंडीगढ़ में तापमान काफी गिर गया था। उसके बाद सप्ताहांत में 2 दिनों के लिए चंडीगढ़ में धूप खिली है। जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। कई दिनों के बाद लोग घरों से निकलकर धूप का आनंद ले रहे हैं। धूप निकलने की वजह से तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है

लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक जारी नहीं रहेगी। क्योंकि आने वाले हफ्ते में मौसम विभाग ने फिर से चंडीगढ़ का मौसम खराब होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है 13 जनवरी को चंडीगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है और इसके बाद लगभग पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना जताई गई है साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे।
इस वजह से चंडीगढ़ के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी। अगर रविवार की बात की जाए तो रविवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। रविवार को पूरा दिन धूप खिली रहेगी।
जबकि सोमवार को चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है और चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इसके अलावा मंगलवार, बुधवार,गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है । साथ ही तापमान में भी करीब दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।
यानी इस पूरे हफ्ते लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

walkthrough


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.