ETV Bharat / state

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना के लिए 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण मंजूर: मुख्य सचिव

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:09 PM IST

rail infrastructure projects in Haryana
हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना ऋण को मंजूरी

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया है कि हरियाणा में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना के लिए 128 मिलियन अमरीकी डालर को मंजूर किया गया है. ये बात उन्होंने एक बैठक के दौरान कही है.

चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआईडीसी) (Haryana Rail Infrastructure Development Corporation ) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की. इस बैठक में रेल अवसंरचना परियोजनाओं के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) से 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1040 करोड़ रुपये) का ऋण स्वीकृत किया गया है. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल मंत्री से अपनी मुलाकात के दौरान करनाल-यमुनानगर रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी देने के लिए अनुरोध किया है.


बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली और महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के साथ ही हिसार वाया बिजवासन-गुरुग्राम को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही (rail infrastructure projects in Haryana) है. साथ ही साथ बसई-धनकोट, सुल्तानपुर-फरुखनगर, झज्जर, अस्थल बोहर-रोहतक, डोभ-भाली, हांसी-हिसार एयरपोर्ट के बीच रेलवे कनेक्टिविटी के लिए एचआरआईडीसी एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया कि दूसरे 'अर्बन इंफ्रा बिजनेस सबमिट एंड अवार्ड्स, 2022' के अवसर पर 'न्यू रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट' में उत्कृष्टता के लिए 'अर्बन इंफ्रा ग्रुप' द्वारा रेल क्षेत्र में अच्छी तरह से स्थापित कंपनियों के साथ एचआरआईडीसी को सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा शिक्षा विभाग का अजब आदेश, छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से होगी अनाउंसमेंट


बैठक के दौरान बताया गया कि हिसार-भिवानी-रोहतक-पानीपत-अंबाला होते हुए सिरसा से चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाने के लिए उत्तर रेलवे से अनुरोध किया जाएगा. एचआरआईडीसी (rail infrastructure projects) का गुरुग्राम में स्थायी प्रधान कार्यालय होगा. जिसके लिए राज्य सरकार ने सेक्टर-32 में एक भूखंड आवंटित कर दिया है. मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को राज्य में रेल संपर्क विस्तार के लिए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

इसके तहत 130 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में सोहना से पलवल तक 17 स्टेशनों वाली एक नई दोहरी रेल लाइन बादली, मानेसर और सोहना से होकर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलेगी. इस मौके पर राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.एस. कुंडू, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी बैठक में उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.