ETV Bharat / state

पंजाब चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन? केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 5:48 PM IST

पंजाब चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को चंडीगढ़ में दिया.

union minister gajendra singh shekhawat
union minister gajendra singh shekhawat

चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को चंडीगढ़ में रहे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब चुनाव 2022 पर प्रतिक्रिया (gajendra singh shekhawat on punjab elections) दी. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के घर हुई ईडी की रेड पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के भतीजे के घर पर हुई ईडी की रेड को राजनीतिक साजिश बताते हैं, वो ये भी बताएं कि जो चन्नी के भतीजे के घर करोड़ों रुपये की अवैध राशि बरामद हुई है. क्या वो भी कोई साजिश है? केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (union minister gajendra singh shekhawat) ने कहा कि उस रेड में जो उसके घर से अवैध लेनदेन के कागजात बरामद हुए हैं. क्या वो भी कोई राजनैतिक साजिश है? ‌

पंजाब चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन? केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि रेत माफिया के तार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से लेकर जिन-जिन लोगों से जुड़े हैं. पंजाब की जनता को ये जानने का पूरा हक है. पंजाब चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार (bjp chief minister candidate in punjab elections) के नाम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का चेहरा कैप्टन अमरेंद्र होंगे या कोई और होगा. ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- रोहतकः सेहत खराब होने का हवाला देकर बसंत पंचमी समारोह में नहीं आए मेघालय के राज्यपाल

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा लंबे समय बाद मुख्य पार्टी बनकर उभरी है या वहां पर लंबे समय बाद चुनाव लड़ रही हो. उन राज्यों में भाजपा ने हमेशा चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे का नाम घोषित किया है. चाहे वो उत्तर प्रदेश के चुनाव हों, हरियाणा के चुनाव हों या महाराष्ट्र के चुनाव हों. ऐसे कई उदाहरण हैं, क्योंकि भाजपा चुनाव जीतने के बाद विधायकों पर इसका फैसला छोड़ देती है. विधायक दल की बैठक में जिस भी उम्मीदवार का नाम लिया जाता है उसे मुख्यमंत्री बना दिया जाता है. पंजाब में भी ऐसा ही होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.