ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों के किसान भी हरियाणा में बेच पाएंगे अपनी फसल, कराना होगा रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 3:42 PM IST

बैठक में हरियाणा के राष्ट्रीय संरक्षण क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. इसके अलावा, एनसीआर में जल संरक्षण जैसे यमुना नदी में प्रदूषित जल स्तर और सडक़ दुर्घटनाओं में वृद्धि दर जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

Union Housing Minister hardeep puri praised CM manohal lal khattar
केंद्रीय आवास मंत्री ने की सीएम की तारीफ

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ने सोमवार से राज्य से बाहर के किसानों के लिए धान की खरीद हेतु ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण खोल दिया है. सरकार द्वारा यह निर्णय राज्य की विभिन्न मंडियों के आढ़तियों और प्रदेश से बाहर के किसानों की मांग के चलते लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इससे धान खरीद सीजन के दौरान दूसरे राज्यों के किसानों को अपनी फसल बेचने में मदद मिलेगी. खरीद के दौरान लाए जाने वाले जरूरी कागजातों में किसानों को अपने साथ इस आशय के दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां लानी चाहिए कि उन्होंने मालिक या किराएदार के तौर पर अपने खेतों में धान की फसल बोई है. इससे व्यापारियों द्वारा की जाने वाली मुनाफाखोरी में कमी आएगी.

वहीं सोमवार को हरियाणा की मंडियों में 8,34,721.26 क्विंटल धान पहुंचा जिसमें से 43,794.44 क्विंटल की खरीद की गई. 56,372.23 क्विंटल बाजरा पहुंचा जिसमें से 4309.2 क्विंटल की खरीद की गई. हरियाणा सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों के तहत वन, कृषि और हरित क्षेत्र की जमीनी सच्चाई (ग्राउंड रिपोर्ट) का सैटेलाईट इमेज और राजस्व रिकॉर्ड के साथ मिलान करेगी. बैठक में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के बोर्ड के सदस्य भी शामिल हुए.

बैठक में एनसीआर क्षेत्र, सब-रीजनल योजनाओं, हरियाणा के राष्ट्रीय संरक्षण क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. इसके अलावा, एनसीआर में जल संरक्षण जैसे यमुना नदी में प्रदूषित जल स्तर और सडक़ दुर्घटनाओं में वृद्धि दर जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एनसीआर परियोजना को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कार्य बहुत ही प्रेरणादायक हैं, जोकि मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है. उन्होंने अन्य राज्यों से भी हरियाणा की कार्यशैली को अपनाने का अनुरोध किया. राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करने के लिए हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि रीजनल प्लान-2041 के प्रारूप में भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हरियाणा सरकार तेजी से कार्य करेगी.

बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. सी. गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं- जुबानी जंग हुई तेज! योगेश्वर दत्त ने पूर्व सीएम हुड्डा को दी बरोदा में उम्मीदवार ना उतारने की सलाह

Last Updated : Oct 6, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.