ETV Bharat / state

पंजाब यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के टीचिंग स्टाफ को दिया वर्क-फ्रॉम-होम करने का निर्देश

author img

By

Published : May 22, 2021, 8:53 AM IST

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब विश्वविद्यालय ने अपने सभी एफिलिएटेड कॉलेज के टीचिंग स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिया है. यूनिवर्सिटी की तरफ से भेजे पत्र में कहा गया है कि सभी प्रोफेसर को घर से ही ऑनलाइन क्लास लेंगे.

punjab-university-instructed-to-do-work-from-home
पंजाब यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के टीचिंग स्टाफ को दिया वर्क-फ्रॉम-होम करने का निर्देश

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एफिलिएटेड कॉलेजों में सभी टीचिंग स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश जारी किए हैं. पीयू डिप्टी रजिस्ट्रार (कॉलेज) ओर से जारी यह आदेश सिर्फ पीयू एफिलिएटेड पंजाब के कॉलेजों पर ही लागू होगा. पंजाब में पीयू से एफिलिएटेड करीब 180 कॉलेज हैं. जिसमें पांच हजार से अधिक शिक्षक हैं. 31 मई तक सभी प्रोफेसर्स घर से ही काम करेंगे.

पंजाब सरकार ने इसी हफ्ते इस संबंध में पंजाब यूनिवर्सिटी और पंजाब की अन्य सभी यूनिवर्सिटी को पत्र लिखा था, जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कुछ सुझाव दिए गए थे. पत्र में सभी प्रोफेसर को घर से ही ऑनलाइन क्लास लेने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी ऑफिस में 50 फीसद कर्मचारियों को ही बुलाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अनाथ बच्चों को सरकार देगी आर्थिक मदद और नौकरी में आरक्षण

पीयू अधिकारियों के अनुसार पंजाब सरकार के सुझाव पर तुरंत इन आदेशों को लागू करने का फैसला ले लिया गया है. सरकारी के साथ ही सभी प्राइवेट एफिलिएटेड कॉलेजों को भी पंजाब यूनिवर्सिटी के निर्देशों का पालन करना होगा. ऐसे नहीं करने वाले कॉलेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

इस संबंध में पीयू डीसीडीसी ऑफिस को शिकायत भी की जा सकती है. अभी तक पीयू एफिलिएटेड कॉलेजों में पचास फीसद प्रोफेसर और सभी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा था, लेकिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण हालात खराब होने लगे हैं. इसके बाद पंजाब सरकार को यह कदम उठाना पड़ा है. कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की ओर से भी स्टाफ को काफी समय से वर्क फ्रॉम होम की मांग की जा रही थी. क्योंकि कॉलेजों के बड़ी संख्या में शिक्षक और दूसरे कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

पीयू ने बदली टाइमिंग्स

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में कर्मचारियों का ड्यूटी आवर को चेंज कर दिया है. 31 मई तक पीयू के दफ्तर का समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है. इस संबंध में पीयू रजिस्ट्रार की ओर से लेटर भी जारी कर दिया गया है. निर्देशों के तहत अब पीयू में पब्लिक डिलिंग को बंद कर दिया गया है और सिर्फ अप्वाइंटमेंट लेने पर ही किसी को अधिकारियों से मिलने की इजाजत होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पीयू प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों का पूरा डाटा ऑनलाइन रखने के लिए भी खास ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिनों में ही पीयू के 90 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दो कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कोविड वाटिका के तहत इस बार 2200 गांवों में लगाए जाएंगे इम्युनिटी बढ़ाने वाले पेड़

पीयू में क्वारंटाइन केयर सेंटर बनाने की तैयारी

पीयू कैंपस में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पीयू प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए हैं. पीयू प्रोफेसर्स और कर्मचारियों के या उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके लिए कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. साथ ही कर्मचारियों या परिवार वालों के जरुरत पड़ने पर क्वारंटाइन सेंटर की भी व्यवस्था की जाएगी.

पीयू कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. उधर पीयू में वेस्टर्न कमांड के सहयोग से बने कोविड हॉस्पिटल में भी पीयू कर्मचारियों और प्रोफेसर्स के लिए दस सीट रिजर्व करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है. पीयू ने वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए पीयू हेल्थ सेंटर और पीयू डेंटल कॉलेज डायरेक्टर को भी निर्देश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.