हरियाणा में सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम, पंजाब से ज्यादा हुआ रेट, अगले साल के दाम का भी ऐलान
हरियाणा में सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम, पंजाब से ज्यादा हुआ रेट, अगले साल के दाम का भी ऐलान
Sugarcane Price Increased in Haryana: हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम में बढ़तरी कर दी है. इसके साथ ही हरियाणा देश में सबसे ज्यादा दाम देने वाला राज्य बन गया है. हरियाणा से पहले पंजाब में गन्ने का दाम सबसे ज्यादा था. इस बढ़ोतरी के बाद हरियाणा में गन्ने का रेट ज्यादा हो गया है.
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार गन्ना किसानों पर मेहरबान हो गई है. पिछले साल तक हरियाणा में गन्ने के दाम पंजाब से कम थे. इसी को देखते सरकार ने कहा था कि इस बार सरकार गन्ने का दाम पंजाब से ज्यादा कर देगी लेकिन दाम कितना बढ़ेगा ये सरकार ने नहीं बताया था. फिलहाल अब सरकार ने ये सस्पेंस भी खत्म कर दिया है और सरकार ने गन्ने के रेट में 14 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
हरियाणा में गन्ने का दाम- हरियाणा सरकार ने इस साल गन्ने के दाम 372 रुपये से 14 रुपया बढ़ाकर 386 रुपये कर दिए हैं. साथ ही अगले साल की फसल के रेट की भी घोषणा कर दी है. अगले साल दाम 386 रुपये से बढ़कर 400 रुपये होंगे. दरअसल अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होंगे. जिसके चलते सितंबर महीने में हरियाणा में आचार संहिता लग जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अगले साल का दाम भी इसी साल घोषित कर दिया है.
पंजाब में गन्ने का दाम- पिछले साल पंजाब में गन्ने का भाव 380 रुपये था. किसान हर साल गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग करते रहे हैं. जिसके बाद से लगातार उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल गन्ने के दाम पंजाब से ज्यादा घोषित करेगी. लेकिन हरियाणा सरकार ने इस मामले में आगे बढ़ते हुए अगले साल के भी दाम की घोषणा कर दी. जिसकी उम्मीद शायद ही गन्ना किसान को रही होगी.
दरअसल कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के कृषि मंत्री के साथ गन्ना मिल मालिकों और गन्ना किसानों की बैठक हुई थी. इसके बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जानकारी देते हुए बताया था कि जल्द ही हरियाणा में गन्ना किसानों के लिए इस बार की फसल के दाम घोषित होंगे. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया था कि गन्ने के दाम पंजाब से ज्यादा होंगे.
