ETV Bharat / state

रिटायर्ड आईपीएस सुरजीत सिंह देसवाल बने राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:52 AM IST

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्रातेय ने राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (rai sports university) के वाइस चांसलर के रूप में रिटायर्ड आईपीएस सुरजीत सिंह देसवाल की नियुक्ति की है.

ips surjeet singh deswal
ips surjeet singh deswal

चंडीगढ़: रिटायर्ड आईपीएस सुरजीत सिंह देसवाल को राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर (ss deswal rai sports university vice chancellor) बनाया गया है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्रातेय ने वाइस चांसलर पद पर उनकी नियुक्ति की है. बता दें कि सुरजीत सिंह देसवाल के पास लगभग सभी केंद्रीय बलों के प्रमुख का कार्यभार देखने का अनुभव है.

देसवाल (ips surjeet singh deswal) की शैक्षणि‍क योग्यता की बात करें तो उन्होंने स्नातक (बीएससी) की शिक्षा पानीपत से और एलएलबी की पढ़ाई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पूरी की. इसके बाद आईपीएस में चयन के बाद देसवाल ने हरियाणा के विभिन्न महत्वपूर्ण जनपद जैसे करनाल, रोहतक, कैथल, भिवानी एवं फतेहाबाद में पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम किया. उन्होंने मधुबन जनपद में हरियाणा आर्म्ड पुलिस में सेनानी के रूप में सेवाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, सभी विभागों में भर्ती की मॉनिटरिंग के लिए बनेगा रेशनलाइजेशन कमीशन

साल 1994 में उन्होंने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में ज्वाइन किया. फिर ऑल इंडिया एंटी करप्शन यूनिट में 1998 तक पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान की. इसके बाद वो उप महानिरीक्षक और महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए. उन्होंने महानिरीक्षक के तौर पर अंबाला और रोहतक जैसी रेंज के दायित्वों को संभाला. एसएस देसवाल ने साल 2009 से 2011 तक गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दी. सुरजीत सिंह देसवाल ने हरियाणा राज्य अपराध शाखा एवं हरियाणा आर्म्ड पुलिस के महानिदेशक के तौर पर भी काम किया. आपीएस देसवाल को साल 2001 में पुलिस पदक और साल 2012 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.