ETV Bharat / state

हरियाणा में अकाली दल और इनेलो का गठबंधन, सुखबीर सिंह बादल ने किया ऐलान

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:08 AM IST

अब शिरोमणी अकाली दल इनेलो के साथ मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगा. गठबंधन के ऐलान के तुंरत बाद अकाली दल ने अपने 3 उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है.

अब हरियाणा में अकाली दल और इनेलो का गठबंधन

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से पहले सूबे में एक और गठबंधन हुआ है. ये गठबंधन इनेलो और अकाली दल के बीच हुआ है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गठबंधन का ऐलान किया है.

अकाली दल और इनेलो का गठबंधन
गठबंधन होने के बाद अब अकाली दल इनेलो के साथ मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगा. वहीं गठबंधन के ऐलान के तुंरत बाद अकाली दल ने अपने 3 उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. अकाली दल ने रतिया, गुलहा चीका और कालांवाली विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कुलविंदर सिंह को रतिया, राजेन्द्र सिंह देसुजोधा को कालांवली और राज कुमार रावर्जगिर को गुहला चीका से उम्मीदवार घोषित किया है.

अकाली दल ने किया तीन उम्मीदवारों का ऐलान
बता दें कि गुरुवार को अकाली दल के कालांवाली और रतिया के उम्मीदवार नामांकन भरेंगे. अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल खुद कालांवली में राजेन्द्र सिंह देसुजोधा के नामांकन में मौजूद रहेंगे. इस दौरान ओपी चौटाला भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही गुरुवार को ही गठबंधन की बाकी के उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा.

बीजेपी से तोड़ा था गठबंधन
बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन की खबरों से इंकार किया था. खबर है कि बीजेपी शिअद को सिर्फ दो सीट देना चाहती थी लेकिन शिअद सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहा था. जब बीजेपी की तरफ से कोई सकारत्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. तो शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इस बीच कालांवाली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद अकाली दल बीजेपी की खिलाफत करता नजर आया.

ये भी पढ़िए: इनेलो ने जारी की 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अभय चौटाला के साथ 3 पूर्व मंत्रियों के नाम

इनेलो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
इनेलो ने बुधवार को ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. अभय चौटाला के अलावा 3 पूर्व मंत्रियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं लिस्ट जारी होने के कुछ घंटे बाद बाद ही अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन का ऐलान किया और साथ ही अपने तीन उम्मीदवारों की भी घोषणा की. दोनों पार्टियों के बीच कितनी सीटों पर गठबंधन हुआ है ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

Intro:Body:

SAD-INLD


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.