ETV Bharat / state

9 मार्च को होगी सीएम और सरपंचों के बीच बैठक, मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा धरना, विपक्षी दलों का मिला साथ

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 7:53 PM IST

पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर (Sarpanch protest at Panchkula border) सरपंचों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. यहां सरपंच स्थाई तौर पर बैठ गए हैं. विपक्षी नेताओं ने भी प्रदर्शनकारी सरपंचों के समर्थन का ऐलान किया है. वहीं 9 मार्च को सरपंचों को सीएम से मुलाकात का न्योता मिला है.

Sarpanchs protest at Panchkula border Sarpanches protest in Panchkula protest against e -tendering in Haryana
चंडीगढ़-पंचकूला सीमा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सरपंच

Sarpanchs protest at Panchkula border Sarpanches protest in Panchkula protest against e -tendering in Haryana
चंडीगढ़-पंचकूला सीमा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सरपंच

चंडीगढ़: ई टेंडरिंग, राइट टू रिकॉल का विरोध कर रहे सरपंचों ने पंचकूला में स्थाई धरना शुरू कर दिया है. सरपंच पंचकूला में चंडीगढ़ की सीमा पर धरने पर बैठ गए हैं. इस मुद्दे को सुलझाए बिना हरियाणा के सरपंच यहां से हटने को तैयार नहीं है. वे मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि वे इस बार अपनी मांगों पर सहमति बनने तक यहां से नहीं हटेंगे. हरियाणा के सरपंचों ने पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित हाउसिंग बोर्ड चौक पर डेरा जमा दिया है.

वहीं गुरुवार को सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल की सेक्टर 6 में डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल के बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि 9 मार्च को सरपंचों की मुलाकात मुख्यमंत्री मनोहर लाल से होगी. सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि बैठक में हमें 9 मार्च का समय मिला है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वो यहां से धरना नहीं उठाएंगे. उन्होंने कहा कि 9 मार्च तक वो यहीं पंचकूला चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक पर बैठे रहेंगे.

पढ़ें: ई टेंडरिंग मामला: सरपंचों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बेनतीजा रही सीएम के ओएसडी से बातचीत

निर्दलीय विधायक ने किया समर्थन: सरपंचों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तो किसान आंदोलन की तरह इस आंदोलन को भी अंत तक लेकर जाया जाएगा. सरकार के खिलाफ बैठे सरपंचों को विपक्षी नेताओं का भी साथ मिलने लगा है. चंडीगढ़ पंचकूला सीमा पर गुरुवार दिनभर सरपंचों से मिलने वाले नेताओं की चहल पहल बनी रही. सबसे पहले पहुंचने वाले नेताओं में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू थे. वे यहां सरपंचों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे. बलराज कुंडू ने कहा कि मेरा सरपंचों को पहले दिन से समर्थन है.

Sarpanchs protest at Panchkula border Sarpanches protest in Panchkula protest against e -tendering in Haryana
विपक्षी नेताओं ने भी प्रदर्शनकारी सरपंचों के समर्थन का ऐलान किया.

सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा: बलराज कुंडू ने कहा कि पंचकूला का हाउसिंग बोर्ड चौक लाल चौक बन गया है. इसी चौक पर कर्मचारियों, किसानों और स्टूडेंट पर लाठीचार्ज किया गया. बीजेपी लोकतंत्र के अंदर हरियाणा की जनता को लाठियों से जवाब देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह लाठियां सरपंचों पर नहीं, पूरे प्रदेश के लोगों पर बरसाई गई हैं. इसका जवाब आने वाले समय में हरियाणा की जनता वोट की चोट से देगी.

पढ़ें: हरियाणा सरकार पर कुमारी सैलजा का निशाना, कहा- बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान

सरकार के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष: बलराज कुंडू के साथ-साथ सरपंचों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी की नेता चित्रा सरवारा भी मौके पर पहुंची. वहीं सरपंचों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा भी पंचकूला पहुंची. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सरपंचों के अधिकार बढ़ाने को लेकर काम किया गया था. सैलजा ने कहा यह लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं जो लोगों की बात सुनी ना जाए. अगर सरपंचों की यह दुर्गति है, तो लोकतंत्र का क्या होगा.

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन: उन्होंने भी प्रदर्शन कर रहे सरपंचों के पक्ष में अपना समर्थन दिया. चित्रा सरवारा ने भी कल पंचकूला में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की. उन्होंने कहा कि देश को भाजपा डेमोक्रेसी से नहीं, डंडा क्रेसी से चला रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरपंचों पर लाठी बरसाने के विरोध में शुक्रवार को पूरे हरियाणा में बीजेपी जेजेपी सरकार का पुतला फूकेंगी.

पढ़ें: हरियाणा ई टेंडरिंग बवाल: पुलिस ने किया सरपंचों पर FIR, प्रदर्शनकारियों ने पंचकूला बॉर्डर पर डाला डेरा, सड़क पर गुजारी रात

प्रदर्शनकारी सरपंचों पर केस दर्ज: इससे पहले बुधवार को हुए प्रदर्शन के मामले को लेकर सरपंचों पर पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पंचकूला के सेक्टर 14 थाने में आईपीसी की धारा 147 ,148, 149, 323, 332, 353, 325, 186 ,188, और 283 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रदर्शनकारियों द्वारा उग्र प्रदर्शन करने और पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स को तोड़ने के तहत यह मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को हुए लाठीचार्ज में जहां कई सरपंचों को चोटे आई, तो वहीं सरपंचों की ओर से किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

Last Updated :Mar 2, 2023, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.