ETV Bharat / state

ई टेंडरिंग मामला: सरपंचों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बेनतीजा रही सीएम के ओएसडी से बातचीत

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 5:03 PM IST

ई टेंडरिंग के विरोध में बुधवार को हरियाणा के सरपंचों ने चंडीगढ़ में जमकर बवाल काटा. सीएम आवास के घेराव करने पहुंचे सरपंचों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान सरपंचों और चंडीगढ़ पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. जिसके बाद पुलिस ने सरपंचों पर हल्का लाठीचार्ज किया.

Sarpanch Protest in Panchkula Chandigarh
Etv Bharat

ई टेंडरिंग मामला: सरपंचों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बेनतीजा रही सीएम के ओएसडी से बातचीत

चंडीगढ़: ई टेंडरिंग के विरोध में चंडीगढ़ में हरियाणा के सरपंचों ने सीएम आवास के घेराव की कोशिश की. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को बैरिकेड्स लगाकर रास्ते में ही रोक लिया, लेकिन सरपंचों ने बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान कुछ सरपंचों की पुलिस के साथ झड़प भी देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने सरपंचों पर हल्का लाठीचार्ज किया. लगातार सरपंच चंडीगढ़ पुलिस का बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

सरपंचों के उग्र होते प्रदर्शन के देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी भूपेश्वर दयाल हाउसिंग बोर्ड चौक पर बातचीत के लिए पहुंचे. यहां हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने बातचीत की, लेकिन इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया. सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल इस बात पर अड़ा है कि वो मुख्यमंत्री से बात किए बिना यहां से वापस नहीं लौटेंगे. सरपंच प्रतिनिधिमंडल बार बार कह रहा है कि उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री से बातचीत करनी है.

मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि वो सड़क से उठ जाएं. सरकार की तरफ से उनसे बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली इस पर बातचीत करेंगे. इस बैठक के बाद से एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया. सरपंचों ने पुलिस पर पथरबाजी की. जिसके जवाब में पुलिस ने सरपंचों पर लाठीचार्ज किया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में जी20 के गमले चुराने वाला करोड़पति चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश में जुटी पुलिस

तय कार्यक्रम के मुताबिक हरियाणा के सरपंच सुबह से ही पंचकूला सेक्टर5 के शालीमार ग्राउंड में इक्टठा होना शुरू हो गए थे. इसके बाद सभी सरपंचों ने मिलकर चंडीगढ़ के लिए कूच किया. सीएम आवास का घेराव पहुंचे सरपंचों को चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया. बता दें कि सरपंच ई टेंडरिंग को खत्म करने, सरपंचों का 30 हजार और पंचों का 5 हजार वेतन करने, पेंशन सुविधा देने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.