ETV Bharat / state

VIDEO: सावन के महीने में जमकर नाचीं सपना चौधरी, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:19 PM IST

सपना चौधरी का नया गाना 'बागड़ों नाच्ची सामन में' (Sapna Chaudhary Latest Song) हाल ही में रिलीज हुआ है. सपना चौधरी के इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस गाने में सपना का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है.

Sapna Chaudhary Latest Song
सामन के महीने में जमकर नाच्ची सपना चौधरी

चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Latest Song) के एक के बाद एक कई सुपरहिट हरियाणवी गाने रिलीज हो रहे हैं. अब सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना 'बागड़ों नाच्ची सामन में' रिलीज हुआ है. जो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है.

करीब 11 घंटे पहले रिलीज हुए 'बागड़ों नाच्ची सामन में' गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सिर्फ 11 घंटे के अंदर इस गाने को 931,909 व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5,898 लोग कमेंट कर चुके हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट के जरिए 'बागड़ों नाच्ची सामन में' के रिलीज होने की जानकारी दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़िए: VIDEO: सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना रिलीज, वेस्टर्न लुक में ढा रहीं कहर

इस गाने में उनका अंदाज पूरा हरियाणवी है. उन्होंने गेटअप भी हरियाणवी किया हुआ है. उनका स्टाइल और लुक खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि, सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Photo Shoot) ने हाल ही में ब्लैक एंड वाइट रंग की साड़ी में फोटो शूट किया था, जो लोगों को काफी पंसद आया था. इसके अलावा हाल ही में उनका हरियाणवी गाना बांगरो (Haryanvi Song Bangro) भी रिलीज हुआ था, जिसमें सपना वेस्टर्न लुक में नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़िए: लोगों को खूब पसंद आ रहा सपना चौधरी का नया वीडियो, क्या आपने भी देखा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.