ETV Bharat / state

हरियाणा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तहत बनीं 500 से ज्यादा सड़कें, डिप्टी सीएम ने दी ये जानकारी

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:58 PM IST

डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के फेज-3 के बैच-2 के अंतर्गत 120 सड़कों को मंजूरी दी गई है. जिन पर कुल 549.51 करोड़ रूपए खर्च होंगे. इन सड़कों की कुल लंबाई 1216.95 किलोमीटर है.

Haryana Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana
हरियाणा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तहत बनीं 500 से ज्यादा सड़कें, डिप्टी सीएम ने दी ये जानकारी

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के फेज-1 और फेज-2 के अंतर्गत आवंटित सारा कार्य पूरा कर लिया है. यही नहीं, इस योजना के तहत फेज-3 के थर्ड-बैच को सबसे पहले अप्रुवल मिली है, इससे पहले मार्च 2021 में इस योजना के फेज-टू को भी देश में सबसे पहले अप्रुवल मिला था.

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ने केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के फेज-1 के अंतर्गत 426 सड़कों और फेज-2 के अंतर्गत 88 सड़कों और 18 पुलों का निर्माण पहले ही पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम, ‘हरियाणा ग्रामीण सड़क एवं आधारभूत विकास एजेंसी’ के अध्यक्ष भी हैं.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने की चंडीगढ़ में कोरोना के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की तारीफ, उपायुक्त को प्रेजेंटेशन तैयार करने के दिए आदेश

बैठक में जानकारी दी गई कि ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के फेज-3 के बैच-2 के अंतर्गत 120 सड़कों को मंजूरी दी गई है. जिन पर कुल 549.51 करोड़ रूपए खर्च होंगे. इन सड़कों की कुल लंबाई 1216.95 किलोमीटर है. इस योजना के तहत बनने वाली सड़कों में अंबाला जिला की 9 सड़कें, भिवानी की 17 सड़कें, फरीदाबाद की 2 सड़कें, फतेहाबाद की 14 सड़कें, हिसार की 14 सड़कें, जींद की 3 सड़कें, कैथल की 7 सड़कें, कुरूक्षेत्र की 8 सड़कें, महेंद्रगढ़ की एक सड़क, पलवल की 12 सड़कें, पानीपत की 11 सड़कें, रोहतक की 4 सड़कें, सिरसा की 7 सड़कें, सोनीपत जिला की 11 सड़कें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.