ETV Bharat / state

एक बार फिर विवादों में राम रहीम, HC के वकील ने लगाया हरियाणा सरकार पर लाड़-दुलार का आरोप

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:16 AM IST

राम रहीम को पैरोल (Ram Rahim Parole) मिलने के बाद विवाद फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. विवाद अब राम रहीम के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर हुआ है. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए हैं.

Gurmeet Ram Rahim
एक बार फिर विवादों में राम रहीम

चंडीगढ़: पैरोल पर जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को लेकर एक बार फिर से विवाद बढ़ता जा रहा है. अब यह विवाद राम रहीम के वीडियो को लेकर सामने आया है. पैरोल दिए जाने के बाद राम रहीम फिर अपने फॉलोअर्स को रिझाने की कोशिश कर रहा है. मसलन यूट्यूब में वायरल हो रहे राम रहीम के नये गाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) के वकील एचसी अरोड़ा ने हरियाणा सरकार को लीगल नोटिस भेजा है.

नोटिस के जरिए उन्होंने हरियाणा सरकार पर राम रहीम को लाड़ दुलार करने का आरोप लगाया है. वहीं भेजे गए लीगल नोटिस में हरियाणा सरकार को तुरंत गुरमीत राम रहीम की पैरोल को खारिज करने की मांग की गई (Ram Rahim Parole) है. नोटिस में यह भी लिखा गया है कि ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा सरकार राम रहीम को लाड़ और दुलार कर रही है.

यह भी पढ़ें-चुनाव के चलते नेताओं में राम रहीम का भक्त बनने की होड़, डिप्टी स्पीकर बोले- मैं जन्म से डेरा प्रेमी

राम रहीम अपने यूट्यूब पर वीडियो भी अपलोड कर रहा है, जिसके कारण उसके फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं. एक रेप और मर्डर के दोषी को ऐसा करना कब और कितना वाजिब है यह सवाल भी उठाए गए हैं. लीगल नोटिस के जरिए राम रहीम के यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो को तुरंत डिलीट करने की मांग की गई (controversy of Gurmeet Ram Rahim song) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.