ETV Bharat / state

PU Student Union Election: इनसो के दीपक गोयत ने बने पीयू के महासचिव, दिग्विजय चौटाला बोले- अगले साल लड़ेंगे प्रधान पद का चुनाव

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 10:06 PM IST

PU Student Union Election: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में इनसो ने शानदार जीत दर्ज की है. इनसो के दीपक गोयल महासचिव चुने गए हैं. इस मौके पर इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला पीयू पहुंचे और छात्र नेताओं को जीत की बधाई दी.

INSO General Secretary in PU
PU student union election

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में जीत का परचम लहराते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन किया है. पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के दीपक गोयत ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. इनसो की शानदार जीत के बाद इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला छात्रों के बीच पीयू कैंपस पहुंचे और इनसो को जीत की बधाई दी.

ये भी पढ़ें- लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा का मामला, हाईकोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी से किया जवाब तलब

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने पीयू में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इनसो के दीपक गोयत करीब 1800 मतों के अंतर से महासचिव बने हैं. जेजेपी महासचिव दिग्विजय ने बताया कि इनसो ने इतनी बड़ी जीत दर्ज करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछली बार के चुनाव में इनसो के प्रवेश बिश्नोई करीब 1150 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करते हुए पीयू में महासचिव चुने गए थे.

PU Student Union Election
छात्रों को बधाई देने पहुंचे दिग्विजय चौटाला.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो छात्र हित में सदैव आगे रहती है और इसी के परिणामस्वरूप युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपना स्नेह इनसो को दिया है, जिसके लिए वे युवाओं का आभार व्यक्त करते हैं. इसके अलावा सेक्टर 26 खालसा कॉलेज में इनसो गठबंधन का पूरा पैनल विजयी हुआ है. दिग्विजय चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल के चुनावों में इनसो प्रधान पद का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित से जुड़े तमाम मुद्दों का समाधान करवाया जाएगा. दिग्विजय चौटाला ने ये भी कहा कि पीयू के साउथ कैंपस में युवाओं के पढ़ने के लिए स्टडी सेंटर शुरू करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पीयू छात्रसंघ चुनाव में लहराया AAP का परचम, आयुष खटकड़ बने अध्यक्ष

Last Updated :Sep 6, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.