ETV Bharat / state

निजी स्कूलों ने अगर ट्यूशन फीस के अलावा कोई शुल्क वसूला तो होगी कार्रवाई- शिक्षा विभाग

author img

By

Published : May 9, 2020, 10:36 AM IST

शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी निजी स्कूलों को हिदायत दी है कि बच्चों के अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा किसी तरह का फंड ना वसूला जाए. अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

private school of haryana take tuition fees only
private school of haryana take tuition fees only

चंडीगढ़: कोविड-19 महामारी के चलते हरियाणा सरकार की ओर से सभी मंडलायुक्त को सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की मासिक ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फंड लिए जाने से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को कोविड-19 के चलते निजी स्कूलों की ओर से ली जाने वाली फीस से संबंधित दिशानिर्देश पहले जारी कर दिए थे.

private school of haryana
शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस

सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे स्कूल

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के 17 मई तक बढ़ाए जाने के कारण सामान्य जन की आजीविका के स्रोत पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. कई अभिभावक अभी फीस देने में सक्षम नहीं है. जिसके चलते निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वर्तमान परिस्थितियों में निजी स्कूल विद्यार्थियों से मासिक आधार पर केवल ट्यूशन फीस ही ले. अन्य सभी प्रकार के फंड जैसे बिल्डिंग फंड, रखरखाव फंड, एडमिशन फीस, कंप्यूटर फीस आदि स्थगित कर दिए जाए.

private school of haryana
शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस

सरकार ने ये भी निर्देश दिए हैं कि ना तो मासिक आधार पर ली जाने वाली ट्यूशन फीस में वृद्धि की जाए और ना ही लॉकडाउन के दौरान का यातायात शुल्क वसूला जाए. स्कूल यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तकों, कार्य पुस्तकों, अभ्यास पुस्तकों, प्रैक्टिकल फाइल में भी परिवर्तन ना किया. जाए यही नहीं कोई भी निजी स्कूल मासिक फीस में कोई हिडन चार्ज भी नहीं जोड़ेगा.

वसूली करने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जिले के शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी है दायित्वों का सख्ती से पालन करवाया जाए. यदि कोई निजी स्कूल इन्हें दायित्वों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध हरियाणा शिक्षा नियमावली 2003 के नियम 158 के अनुसार कार्रवाई की जाए तथा इस संबंध में निदेशालय को भी अवगत कराया जाए.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

अभिभावकों की ओर से मासिक ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फंड लिए जाने से संबंधित शिकायतों के निवारण करने के लिए राज्य के मंडल आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजे जाने के लिए भी कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.