ETV Bharat / state

मजदूरी कर प्रशिक्षण का खर्चा उठा रही थी पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता, अब खेल मंत्री ने की 5 लाख की मदद

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 8:12 PM IST

Sunita Kashyap meet Sports Minister Sandeep Singh
मजदूरी कर प्रशिक्षण का खर्चा उठा रही थी पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता, अब खेल मंत्री ने की 5 लाख की मदद

आर्थिक तंगी से जूझ रही पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता कश्यप की मदद के लिए हरियाणा के खेल मंत्री आगे आए हैं. संदीप सिंह ने सुनीता को उनके करियर संबंधी टिप्स भी दिए और उन्हें भरोसा दिलाया की आगे उनके प्रशिक्षण में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने देंगे.

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय पावर स्ट्रेंथ वेट लिफ्टिंग में अपने गांव और प्रदेश का नाम रौशन करने वाली खिलाड़ी सुनीता कश्यप(world strength lifting champion Sunita Kashyap) की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह(Sports Minister Sandeep Singh) आगे आए हैं. दरअसल रोहतक जिले के गांव सीसर खास की रहने वाली सुनीता ने अपने खेल के दम पर पहचान तो बनाली थी लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और वो मजदूरी करके अपने प्रशिक्षण एवं खेल का खर्च उठा रही थी.

लेकिन अब प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने सुनीता कश्यप की पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. सुनीता के पिता ने भी सुनीता को बैंकॉक में हुई प्रतियोगिता में भेजने के लिए दो लाख रुपयों का कर्ज लिया था और अब खेल मंत्री से मदद मिलने के बाद खिलाड़ी सुनीता कश्यप ने उनका आभार जताया है. दरअसल सोमवार को सुनीता खेल मंत्री के कार्यालय में उनसे मिलने पहुंची थी. इस दौरान सुनीता ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री संदीप सिंह से बातचीत की.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की ये छोरियां टोक्यो आलंपिक में देश का नाम चमकाने को तैयार, भारत को गोल्ड की उम्मीद

जिसके बाद खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सुनीता ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए खुद को साबित किया है और ऐसे खिलाड़ियों की वो बहुत कदर करते हैं. उन्होंने सुनीता कश्यप को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और साथ ही फोन पर रोहतक के जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि सुनीता और इस तरह के अन्य खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं का अभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल विभाग तुरंत सुनीता के प्रशिक्षण का प्रबंध करें और उसे जिस चीज की आवश्यकता है वो उपलब्ध करवाई जाए.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड नंबर-1 गोलकीपर का खिताब पा चुकी हरियाणा की बेटी हॉकी स्टिक से ओलंपिक में दिखाएंगी दम, गोल्ड पर टिकी निगाहें

संदीप सिंह ने सुनीता को उनके करियर संबंधी टिप्स भी दिए और डाइट प्लान को लेकर भी चर्चा की. इस मौके पर वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता कश्यप और उनके परिवार ने खेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी ही खिलाड़ी के दर्द को जान सकता है. सुनीता ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने उन्हें फोन पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था और आज उन्हें अपने पास बुलाकर अच्छी तरह से खेलों में करियर बनाने के प्रति मोटिवेट किया है. वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में किसी भी खिलाड़ी का करियर खराब नहीं होने दिया जाएगा, ऐसे खिलाड़ियों को लेकर वो खुद गंभीर हैं क्योंकि वो खुद इस दौर से गुजर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.