ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सलमान खान के खिलाफ FIR के लिए शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 7:41 PM IST

चंडीगढ़ में फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन (Salman Khan and Being Human) के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है. चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने करोड़ो रुपये के नुकसान करवाने का आरोप लगाया है.

police complain file against salman khan
चंडीगढ़ में सलमान खान के खिलाफ FIR के लिए शिकायत

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. व्यापारी का आरोप है कि सलमान खान और उनकी कंपनी ने धोखाधड़ी की है. जिससे उस व्यापारी का दो करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. व्यापारी ने सलमान खान के साथ उनकी बहन अलवीरा और उनकी बीइंग ह्यूमन कंपनी के कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है.

अरुण गुप्ता का कहना है कि उन्होंने बीइंग ह्यूमन कंपनी का शोरूम खोला था. जिस पर कई करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन अब कंपनी उन्हें दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है. इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट भी बंद आ रही है. व्यापारी अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सलमान खान की कंपनी बीइंग ह्यूमन के नाम पर उनके साथ करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. जिस कारण उन्होंने अभिनेता सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा, बीइंग ह्यूमन कंपनी के सीईओ प्रकाश कपारे संध्या संतोष अनूप रंगा समेत कई अधिकारियों पर लगाए हैं.

चंडीगढ़ में सलमान खान के खिलाफ FIR के लिए शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

ये पढ़ें- हरियाणा मौसम अपडेट: गर्मी का सितम रहेगा जारी, जानें कब तक आएगा मानसून

व्यापारी अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सलमान खान की कंपनी बीइंग ह्यूमन के नाम पर उनके साथ करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. जिस कारण उन्होंने अभिनेता सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा, बीइंग ह्यूमन कंपनी के सीईओ प्रकाश कपारे संध्या संतोष अनूप रंगा समेत कई अधिकारियों पर लगाए हैं.

ये पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा की नई मुश्किल! जानिए क्या है रोहतक जमीन मामला, जिसकी जांच करेगी सीबीआई

इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि व्यापारी अरुण गुप्ता की शिकायत पर सलमान खान और बाकी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और उन्हें जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अगर ओपी चौटाला चुनाव लड़े तो जेजेपी का ये है प्लान! दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

Last Updated : Jul 8, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.