ETV Bharat / state

हरियाणा में अनुसूचित आयोग के पदाधिकारियों ने पदभार किया ग्रहण: सहकारिता मंत्री बनवारी लाल

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:59 PM IST

हरियाणा सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में अनुसूचित आयोग (Haryana Scheduled Castes Commission) के पदाधिकारियों ने पद भार ग्रहण किया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोगों की लंबे समय से मांग थी कि आयोग का गठन किया जाए. सरकार ने उनकी मांग को पूरा किया है.

Cabinet Minister on Haryana Scheduled Castes Commission
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल.

चंडीगढ़: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की अध्यक्षता में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग (Haryana Scheduled Castes Commission) के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें चेयरमैन रविन्द्र बलियाना, वाइस चेयरमैन विजेन्द्र बड़गुज्जर और रवि तारांवाली, मीना नरवाल के साथ ही रतन लाल बामनियां ने बतौर सदस्य पद ग्रहण किया.

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में अनुसूचित जाति आयोग के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. सहकारिता मंत्री ने आयोग के पदाधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सरकार ने आयोग के पदाधिकारियों को समाज हितों के लिए जो जिम्मेदारी और दायित्व को सौंपा है उसे बखूबी (Office bearers took charge in Haryana) निभाएंगे.

उन्होंने कहा कि इसके गठन से अनुसूचित जाति के पीड़ित लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में काफी समय से अनुसूचित जाति आयोग का गठन करने की मांग उठाई जा रही थी. सरकार ने आयोग का गठन कर समाज के लोगों की लम्बित मांग पूरी की है. इससे समाज के लोगों में खुशी है और इससे सामाजिक सुरक्षा व न्याय पक्ष और मजबूत (Scheduled Commission in Haryana) होगा.

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आयोग का गठन करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति के लोगों की हर प्रकार के समस्याओं और मामलों की सुनवाई करेगा और उनका समाधान भी सुनिश्चित करेगा. सरकार ने राज्य के गरीब लोगों का जीवन-स्तर ऊंचा उठाने के लिए 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना' (Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana) शुरू की है.

इस योजना को पी.पी.पी. पोर्टल से जोड़ा गया है. इसके तहत अत्यंत गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय बढ़ाकर कम से कम 1.80 लाख रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि ऐसे परिवारों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान हो सके. डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार ने राज्य में तीन चरणों में 822 अंत्योदय मेले लगाए गए. इसमें 1 लाख 55 हजार 366 युवाओं ने भाग लिया. (Cabinet Minister on Haryana SC Commission)

यह भी पढ़ें-बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में SYL मुद्दे पर बैठक, आज रात दिल्ली पहुंचेंगे CM मनोहर लाल

इसमें से 25 हजार 349 लोगों को स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण मंजूर करवाए गए. इसके साथ ही युवाओं निजी क्षेत्र में नौकरियां व कौशल विकास की योजनाओं से भी जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में युवाओं को नौकरियां देने के अलावा स्वरोजगार से भी जोड़ कर आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया है.

Last Updated : Jan 3, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.