ETV Bharat / state

सर्दी की छुट्टी में निपुण मिशन के तहत छात्रों से ऑनलाइन कराये जाएंगे होम वर्क, अभिभावकों की भी होगी काउंसलिंग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 8:09 PM IST

Nipun Mission in Haryana
Nipun Mission in Haryana

Nipun Mission in Haryana: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टी के दौरान छात्रों को ऑनलाइन होम वर्क कराया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए निपुण मिशन की शुरुआत की है.

चंडीगढ़: हरियाणा के अन्य जिलों की तर्ज पर जिला पंचकूला के स्कूली छात्र सर्दी की छुट्टियों में घर बैठे-बैठे स्किल सीख सकेंगे. जिला शिक्षा विभाग ने निपुण मिशन के अधीन कक्षा-1 से कक्षा-3 तक के छात्र-छात्राओं को छुट्टियों में माता-पिता की देखरेख में घर पर ही शिक्षित करने का फैसला किया है. बच्चों के बड़े भाई-बहन भी अभ्यास में उनकी मदद कर सकेंगे.

पंचकूला में पहली बार निपुण मिशन- यहां तक की PTM के माध्यम से अध्यापक माता-पिता और अभिभावकों की काउंसलिंग भी करेंगे. दरअसल, पंचकूला में निपुण मिशन के अंतर्गत यह विशेष पहल की गई है. पंचकूला की निपुण टीम ने जिला एफएलएन समन्वयक असिंदर कुमार के नेतृत्व में कक्षा-1 से कक्षा 3 के छात्रों के लिए शीतकालीन होमवर्क तैयार किया है.

इसमें शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 30 दिसंबर तक के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अनुभव आधारित होमवर्क तैयार किया गया है. अब स्कूली छात्र एफएलएन के अंतर्गत 30 दिसंबर तक सीखे गई चीजों की छुट्टियों में घर पर पुनरावृत्ति करेंगे. इसका कारण ये है कि जब स्कूली छात्र छुट्टियां खत्म होने पर विद्यालय लौटें तो उनके सिलेबस को आगे बढ़ाया जा सके.

26 से 30 दिसंबर तक विशेष PTM- जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी कमलेश चौहान के अनुसार इस पहल से छात्रों की समझ विकसित होने सहित उनमें विश्वास पैदा हो सकेगा. इससे छात्रों को निपुण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. उन्होंने बताया की इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रभारियों को 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच विशेष PTM के निर्देश दिए गए हैं.

अभिभावकों की भी होगी काउंसलिंग- इस PTM में माता-पिता या अभिभावकों की गुणवत्ता पूर्ण होमवर्क के लिए काउंसलिंग की जाएगी. बच्चों के बड़े बहन-भाई भी उनकी मदद कर सकें, इसके लिए उन्हें भी काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा. यहां तक कि जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से छात्रों से बात करेंगे. अध्यापकों को हर 2 दिन में छात्रों के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नियमित तौर पर रिव्यू किया जा सके.

जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी रिपोर्ट- सर्दी की छुट्टियों के दौरान छात्रों से निपुण मिशन के तहत कराए गए होमवर्क की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को दी जाएगी. इससे अध्यापकों के बीच भी बेहतर से बेहतर नतीजा लाने की होड़ दिखेगी. बच्चों में विश्वास पैदा करने सहित उनके समग्र विकास के लिए जिला पंचकूला शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार यह पहल की गई है. हरियाणा के स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी घोषित की गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.