ETV Bharat / state

कांग्रेस का 9 साल 9 सवाल अभियान: कांग्रेस ने केंद्र से पूछा- 9 साल में किसानों की आय क्यों नहीं हुई दोगुनी, MSP के मुद्दे पर भी घेरा

author img

By

Published : May 27, 2023, 5:24 PM IST

कांग्रेस पार्टी के 'नौ साल, नौ सवाल अभियान' तहत चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता (nine questions of congress on NDA government) कर बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार के 9 सालों में हर क्षेत्र में बदहाली का आरोप लगाया है.

nine questions of congress on NDA government
कांग्रेस का 9 साल 9 सवाल अभियान

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से आज देशभर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस की यह प्रेसवार्ता बीजेपी की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर की जा रही है. इन प्रेस वार्ता के जरिए कांग्रेस सरकार पर हमला कर नौ सवालों के जवाब पूछ रही है. कांग्रेस ने सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, सुरक्षा, जनकल्याण की योजनाओं के साथ ही केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की है और केंद्र सरकार से इनका जवाब मांगा है.

कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम के तहत हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई. इस प्रेस वार्ता को मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीतू पटवारी ने संबोधित किया. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीतू पटवारी ने इस मौके पर कहा कि 9 साल में प्रधानमंत्री ने पत्रकारों को एक सवाल पूछने का मौका भी नहीं दिया.

पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस का 'कर्नाटक रिटर्न' प्लान, भूपेंद्र हुड्डा के 5 वादे करायेंगे सत्ता में वापसी?

लोकतंत्र के लिए यह चिंता का विषय है कि पत्रकारों को सवाल पूछने का मौका नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के 9 साल के कार्यकाल पर 9 सवाल पूछते हैं. हर साल 2 करोड़ नौकरियां, सबका साथ सबका विकास, मेकिंग इंडिया के नारे कहां गुम हो गए हैं, ये सभी जानना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व का सबसे बड़ा बेरोजगार देश भारत बन चुका है. जिस पर मोदी जी एक बार भी नहीं बोलते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों है कि चुनिंदा उद्योगपतियों की अर्थव्यवस्था की चिंता करते हैं मोदी जी ? 410 का सिलेंडर 1 हजार 100 का कैसे हुआ ? पेट्रोल 70 से 100 रुपये कैसे हुआ ? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की आर्थिक नीति खराब है. 75 प्रतिशत पैसा 25 प्रतिशत लोगों के पास आ गया है. शेष 75 प्रतिशत के पास केवल 25 प्रतिशत पैसा है. जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की आय दुगना करने के वादे का क्या हुआ बताना चाहिए ?

अगर किसानों के हक में कुछ किया होता तो 80 प्रतिशत किसान कैसे कर्जदार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोदीजी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कहते थे और अब आम लोगों का भारतीय जीवन बीमा निगम का पैसा अडानी जी को दे दिया गया है. देश में भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बढ़ी है. केंद्र सरकार ने काला धन लाने की बात की थी. मगर इस सरकार के कार्यकाल में चोरों को विदेश भेज दिया गया.

पढ़ें : हरियाणा में OPS आंदोलन: चुनाव से पहले पुरानी पेंशन स्कीम पर घिरी बीजेपी सरकार, कर्मचारियों ने किया नये आंदोलन का ऐलान



इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी से ऑर्डिनेंस पर समर्थन मांगने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आम आदमी पार्टी के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब तानाशाही देश में बढ़ गई है तो ऐसे में सभी को मिलकर एक साथ होना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है ? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब ?

सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है ? आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही हैं ? कृषि और किसान ऐसा क्यों है कि पिछले 9 सालों में भी किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई? काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अभी तक लागू क्यों नहीं किया गया ? एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दी गई ? केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार और मित्रवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि ऐसा क्यों है कि अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया ?

भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री इस पर जवाब क्यों नहीं देते हैं कि अडानी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं ? चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछा कि चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी, जबकि वह आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है ? सामाजिक सद्भाव ऐसा क्यों है कि चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है ?

पढ़ें : चंड़ीगढ़ में बीमा कंपनियों पर बरसे MLA बलराज कुंडू, किसानों से धोखा करने का लगाया आरोप, सरकार पर भी साधा निशाना

सामाजिक न्याय को लेकर कांग्रेस ने पीएम से पूछा कि ऐसा क्यों है कि महिलाओं, दलितों, एससी, एसटी व ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं ? वह जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं ? वहीं लोकतांत्रिक संस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने पीएम से सवाल पूछा कि ऐसा क्यों है कि विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है ?

क्यों जनता द्वारा चुनी हुई विपक्षी दलों की कई सरकारें गिराई गईं? पिछले 9 सालों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यों कमजोर किया गया ? इसके साथ ही जनकल्याण की योजनाओं पर उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जन कल्याण की योजनाओं को कमजोर किया गया ? गरीब, आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को क्यों कुचला जा रहा है ?

वहीं कोरोना महामारी पर कांग्रेस ने पूछा कि कोरोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना क्यों किया गया ? क्यों अचानक लॉकडाउन करके लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया ? कांग्रेस ने इन सवालों के जरिए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.