ETV Bharat / state

ऑनलाइन बाल महोत्सव में करीब 5 लाख बच्चों का भाग लेना रिकॉर्ड है: कृष्ण ढुल

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:42 PM IST

Haryana State Child Welfare Council
Haryana State Child Welfare Council

कोरोना के कारण इस बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बाल महोत्सव को ऑनलाइन आयोजित किया. बाल महोत्सव में 4 लाख 96 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया. परिषद के मानद महासचिव ने कहा कि कोविड-19 के दौरान इतना बड़ा ऑनलाइन इवेंट कहीं नहीं हुआ.

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से आयोजित ऑनलाइन बाल महोत्सव की उपलब्धियों को लेकर परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा की करीब 4 लाख 96 हजार से अधिक बच्चों की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड बाल महोत्सव में बना है.

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ-साथ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया गया है. कृष्ण ढुल ने कहा कि ये बाल महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन रहा, जिसमें करीब 5 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

कृष्ण ढुल ने बताया कि प्रदेश भर में जिला स्तर पर 13 हजार से अधिक विजेता बच्चों को लगभग 22 लाख रुपये के पारितोषिक वितरित किए गए हैं. राज्य स्तर पर विजेता 592 बच्चों को करीब 40 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए हैं.

ये भी पढे़ं- अब चंडीगढ़ की हवा होगी और साफ! जल्द लगेगा पहला एयर प्यूरीफायर

कृष्ण ढुल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बाल महोत्सव में 23 प्रतियोगिताओं के 73 वर्गों में लगभग साढ़े तीन लाख लड़कियों और डेढ़ लाख लड़कों ने भाग लिया. कृष्ण ढुल ने बताया कि कोविड-19 के चलते ऑनलाइन माध्यम से करवाए गए बाल महोत्सव में 4 लाख 96 हजार से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया.

उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता ने देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रिकॉर्ड बनाया है. कोविड-19 के दौरान इतना बड़ा ऑनलाइन इवेंट कहीं नहीं हुआ. इसे लिम्का बुक, गिनीज बुक और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ से ज्यादा लोग बाल महोत्सव से ऑनलाइन जुड़े जिसमें प्रदेश, देश और विदेश के यूजर्स भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.