ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में लगेगा मारुति-सुजुकी का बड़ा प्लांट, नौकरियों की होगी भरमार!

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 8:12 PM IST

Maruti Suzuki new plant sonipat
Maruti Suzuki new plant sonipat

मारुति-सुजुकी ने हरियाणा में बड़ा प्लांट लगाने के लिए सरकार से करीब 900 एकड़ जमीन मांगी है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बात की जानकारी दी.

चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों के अच्छी खबर है. मारुति-सुजुकी ने सोनीपत जिले के खरखौदा हल्के में बड़ा प्लांट लगाने के लिए सरकार से करीब 900 एकड़ जमीन मांगी है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मारुति-सुजुकी कंपनी हरियाणा में एक और बड़ा प्लांट स्थापित करना चाहती है, और इसके लिए कंपनी ने सोनीपत के खरखौदा में 900 एकड़ से ज्यादा जमीन हरियाणा सरकार से मांगी है.

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मारुति को लेकर लगाए आरोपों के सवाल पर कहा कि सुरजेवाला के आरोप तथ्यों से परे हैं और मारुति हरियाणा में लगा अपना कोई भी प्लांट शिफ्ट नहीं कर रही. बता दें कि, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जल्द ही मारुति कंपनी प्रदेश से बाहर जाने वाली है. उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री ने ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा और उनके परिवार से की बात, पूछे ये सवाल, देखें वीडियो

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले दो माह में हरियाणा में बड़े निवेश की उम्मीद है. पिछले दिनों मारुति-सुजुकी कंपनी से जुड़े वरिष्ठ प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी बैठक हुई थी. मारुति-सुजुकी ने खरखौदा में अपना प्लांट लगाने के लिए एचएसआईआईडीसी से जमीन की मांग की है. गाड़ियों के उत्पादन के लिए 800 एकड़ से ज्यादा और बाइक उत्पादन के लिए 100 एकड़ से ज्यादा जमीन सुजुकी कंपनी ने मांगी है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार एटीएल और फ्लिपकार्ट की तरह आने वाले दिनों में हरियाणा की धरती पर मारुति कंपनी के भी एक विशाल प्लांट की नींव रखने का कार्य करेगी. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नई ई-व्हीकल पॉलिसी के तहत भी निस्सान, हुंडई जैसी विदेशी कंपनियां जो देश में प्लांट लगाने में रुचि रखती हैं, उन्हें हरियाणा में निवेश करवाने का सरकार का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो बड़ी व्हीकल की बैटरी बनाने वाली कंपनियों से सरकार की चर्चा भी हुई है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम व नई एक्साइज पॉलिसी का लाभ मिला है और इस बार करीब 17 प्रतिशत आबकारी राजस्व बढ़ा है. वाले दिनों में सरकार इस राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि को और बढ़ाने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स में दी बड़ी छूट, जानिए क्या है ऑफर

प्रदेश में पंचायत चुनाव के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों से जुड़ी हाईकोर्ट में तीन अलग-अलग याचिकाएं लगी हुई हैं, जिन पर सुनवाई हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर जिला परिषद के पुर्ननिर्धारण के कारण चुनाव में देरी होती है तो उस स्थिति में सरकार के समक्ष जिला परिषद और ब्लॉक समिति को छोड़कर पंच-सरपंचों का चुनाव करवाने का विकल्प है और इसको लेकर सरकार जल्द चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भेजेगी.

हरियाणा कांग्रेस में चल रही उठापटक के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी केवल हरियाणा तक सीमित नहीं है बल्कि ऊपर तक कांग्रेस का यही हाल है. हरियाणा से पहले कांग्रेस अपने शीर्ष नेतृत्व को सही करे. अमेरिका का इतिहास बताते हुए उन्होंने कहा कि वहां 100 साल से ज्यादा कोई राजनीतिक दल नहीं चला. ऐसा ही हाल कांग्रेस का हो गया है. करीब सवा सौ साल कांग्रेस को हो गए हैं, अब कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक बैठी टीमें कांग्रेस को अंत की ओर लेकर जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति, ये रहेंगे नियम

Last Updated :Jul 13, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.