ETV Bharat / bharat

"जेल का फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे केजरीवाल"...स्वाति मालीवाल केस में सैनी का तंज, हुड्डा पर अटैक - बापू मैदान छोड़ दिया, बेटे को फंसा गया - Lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 4:09 PM IST

Haryana CM Nayab Singh saini Attacks Arvind Kejriwal on Swati maliwal assault case : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट मामले में बोलते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल जाने की फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि बापू मैदान छोड़कर भाग गया है और बेटे को फंसा दिया है.

Haryana CM Nayab Singh saini Attacks Arvind Kejriwal on Swati maliwal assault case Also Taunt on Hooda Lok sabha Election 2024
"जेल का फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे केजरीवाल" (ETV BHARAT)

करनाल : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और करनाल विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल पर बड़ा अटैक किया है. इसके अलावा नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तंज कसा है.

"जेल का फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे केजरीवाल" : चुनाव प्रचार करने के लिए करनाल पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के सवाल पर बोलते हुए कहा कि "पूरा मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल जेल गए, काफी दिन तक जेल के अंदर रहे, ऐसे में उन्हें जेल में फ्रस्टेशन हो रही थी और जेल से बाहर आकर स्वाति मालीवाल को घर में पीटने का काम किया जो कि महिलाओं का अपमान है."

"जेल का फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे केजरीवाल" (ETV BHARAT)

"बापू मैदान छोड़ दिया, बेटे को फंसा गया": वहीं नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के लेटर बम पर बयान देते हुए कहा कि "कांग्रेस के अंदर काफी ज्यादा फूट है और वो मंचों से अकसर लोगों के सामने आती रहती है. कांग्रेस परिवारवाद के मोह में पूरी तरह से फंसी हुई है. दिल्ली में गांधी परिवार और हरियाणा में हुड्डा परिवार, दोनों ही परिवारवाद के मोह में फंसे हुए हैं. रोहतक में पार्टी के और भी सीनियर नेता थे, जो चुनाव लड़ने के काबिल थे, लेकिन परिवारवाद है. पहले बापू-बेटा चुनाव लड़े, दोनों की पीठ लग गई, अब बापू मैदान छोड़कर भाग गया है और बेटे को फंसा दिया है. अब वो भी चुनाव हारेगा. बाबरिया बेचारा क्या करेगा, वो लेटर लिखता रहेगा, लेकिन कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. "

"बापू मैदान छोड़ दिया, बेटे को फंसा गया" (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में शामिल दो युवकों ने पूर्व सीएम को बताया चाचा, मनोहर लाल बोले- मेरा कोई भतीजा नहीं, कास्ट की आड़ में बनाया रिश्ता

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार को झटका देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों को जोरदार झटका, समर्थन वापसी का ख़त राजभवन से रिजेक्ट

ये भी पढ़ें : JJP के 'नवाब साहब' से नाराज हैं बबली, बोले- विधायकों की बैठक बुलाओ पता चल जायेगा नेता कौन है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.