ETV Bharat / state

हरियाणा बजट 2020: सिर्फ 2 मिनट में जानें मनोहर सरकार का पूरा बजट

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:06 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1,42,343.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछला बजट 1.32 लाख करोड़ का था. इस बार सीएम ने शिक्षा को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

haryanan government budget
haryanan government budget

चंडीगढ़: खट्टर सरकार ने इस बार शिक्षा बजट में जबर्दस्त बढ़ोतरी की है. पिछले साल की राशि की तुलना में इस बार 28 फीसदी राशि ज्यादा रखी गई है. इस बार शिक्षा के लिए 19639 करोड़ का बजट रखा गया है. पहली बार शिक्षा पर 15 प्रतिशत खर्च का प्रस्ताव किया गया है.

हरियाणा बजट 2020 सिर्फ 2 मिनट में, देखें वीडियो.

जानें इस बार के बजट में किस योजना के लिए हरियाणा सरकार कितना खर्च करेगी.

किसान एवं कृषि कल्याण

6 हजार 481.48 करोड़

स्वास्थ्य विभाग

6 हजार 5 सौ 33 करोड़

स्थानीय निकाय विभाग

4 हजार 941 करोड़ रुपये

नगर और ग्राम आयोजन विभाग

1 हजार 5 सौ 61.80 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी

255 करोड़ रुपये

परिवहन विभाग

2 हजार 3 सौ 7 करोड़ रुपये

उद्योग एवं वाणिजय विभाग

349 करोड़ रुपये का बजट

लोक निर्माण विभाग के लिए

3 हजार 5 सौ करोड़

राजस्व विभाग

1 हजार 5 सौ 22 करोड़ रुपये

तकनीकि शिक्षा

705.04 करोड़ रुपये

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी

3 हजार 591.27 करोड़ रुपये

लोकनिर्माण विभाग

3 हजार 541.32 करोड़ रुपये

रोजगार के लिए

416.02 करोड़ रुपये

सामाजिक न्याय और अधिकारिता

8 हजार 770 करोड़ रुपये

बिजली विभाग

7 हजार 302.86 करोड़ रुपये

ग्रामीण विकास के लिए

6 हजार 294.79 करोड़ रुपये

सहकारिता विभाग

करीब 13 सौ करोड़ रुपये

उच्च शिक्षा

2 हजार 936 करोड़ रुपये

खेल एवं युवा

194 करोड़ रुपये

अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग

519 करोड़ रुपये

बाईपास निर्माण

विभिन्न शहरों के बाईपास के निर्माण के लिए 905.67 करोड़ रुपये

बजट में क्या नया?

  • तीन नए मेडिकल कॉलेज
  • 18 नए सरकारी कॉलेज
  • सरकारी स्कूलों में छात्रों को दूध अनिवार्य
  • चार हजार प्ले वे स्कूल खोलेगी सरकार
  • कक्षा आठ के लिए बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी
  • 119 राजकीय आदर्श संस्कृति बनेंगे
  • 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाए जाएंगे
  • रोजगार पोर्टल की शुरूआत होगी

ये भी पढे़ं:- हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.