ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जल मिशन को लेकर प्रशासन अलर्ट, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 3:30 PM IST

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण के लिए राज्य-विशेष कार्य योजना तैयार करने संबंधी हुई.

national water mission
मुख्य सचिव केशनी आनंद ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

चंडीगढ़ः हरियाणा में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण के लिए राज्य-विशेष कार्य योजना चलाई जा रही है. इसी योजना के तहत हरियाणा सिंचाई अनुसंधान एवं प्रबंध संस्थान, कुरुक्षेत्र के प्रिंसिपल डायरेक्टर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. राष्ट्रीय जल मिशन का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, जल की कम से कम बर्बादी तथा एकीकृत जल संसाधन विकास और प्रबंधन के माध्यम से पानी का समान वितरण सुनिश्चित करना है. हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता हुई बैठक में दी गई.

बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल मिशन के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है. हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण के लिए राज्य-विशेष कार्य योजना तैयार करने संबंधी हुई.

मुख्य सचिव केशनी आनंद ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन के तहत एक केंद्रीयकृत पोर्टल तैयार किया जाए. जिस पर संबंधित विभागों द्वारा समय-समय पर जल स्त्रोतों, पानी की खपत तथा जल की गुणवत्ता की जांच रिपोर्टें जीपीएस लोकेशन के साथ अपलोड की जाए ताकि सभी विभागों को एकीकृत डाटा उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार

इन विभागों ती अध्यक्षता में बनेगी कमेटियां
उन्होंने कहा कि कृषि, सिंचाई, शहरी स्थानीय निकाय, उद्योग और वन विभाग के विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में सब-कमेटियां बनाई जाएं जो इस मिशन के तहत कार्य करेंगी. इन सब कमेटियों द्वारा 31 जनवरी, 2020 तक जल संरक्षण संबंधित ड्राफट रिपोर्ट तैयार कर राज्य स्तरीय निगरानी समिति को दी जाए. इसके अलावा, संबंधित विभागों द्वारा नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की जाए.

क्या काम होगा कमेटी का
बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल मिशन के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य राज्य-विशेष कार्य योजना का क्रियान्वयन एवं राज्य निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा करना होगा. इसके अलावा ये कमेटी जल स्त्रोतों व जल की खपत की स्टेटस रिपोर्ट, अंतरिम रिपोर्ट और राज्य-विशेष कार्य योजना को अनुमति प्रदान करेगी. बैठक में बताया गया कि राज्य-विशेष कार्य योजना के तहत तीन चरणों में कार्य किया जाएगा.

Intro:एंकर -
हरियाणा में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण के लिए राज्य-विशेष कार्य योजना हेतू हरियाणा सिंचाई अनुसंधान एवं प्रबंध संस्थान, कुरुक्षेत्र के प्रिंसिपल डायरेक्टर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । राष्ट्रीय जल मिशन का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, जल की कम से कम बर्बादी तथा एकीकृत जल संसाधन विकास और प्रबंधन के माध्यम से पानी का समान वितरण सुनिश्चित करना है । यह जानकारी हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण के लिए राज्य-विशेष कार्य योजना तैयार करने संबंधी हुई बैठक में दी गई । बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल मिशन के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है ।Body:वीओ -
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में वीरवार को चण्डीगढ में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण के लिए राज्य-विशेष कार्य योजना तैयार करने संबंधी हुई बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन के तहत एक केंद्रीयकृत पोर्टल तैयार किया जाए जिस पर संबंधित विभागों द्वारा समय-समय पर जल स्त्रोतों, पानी की खपत तथा जल की गुणवत्ता की जांच रिपोर्टें जीपीएस लोकेशन के साथ अपलोड की जाए ताकि सभी विभागों को एकीकृत डाटा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कृषि, सिंचाई, शहरी स्थानीय निकाय, उद्योग और वन विभाग के विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में सब-कमेटियां बनाई जाएं जो इस मिशन के तहत कार्य करेंगी । इन सब कमेटियों द्वारा 31 जनवरी, 2020 तक जल संरक्षण संबंधित ड्राफट रिपोर्ट तैयार कर राज्य स्तरीय निगरानी समिति को दी जाए । इसके अलावा, संबंधित विभागों द्वारा नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की जाए । बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल मिशन के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है । इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य राज्य-विशेष कार्य योजना का क्रियान्वयन एवं राज्य निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा करना होगा । इसके अलावा यह कमेटी जल स्त्रोतों व जल की खपत की स्टेटस रिपोर्ट , अंतरिम रिपोर्ट और राज्य-विशेष कार्य योजना को अनुमति प्रदान करेगी । बैठक में बताया गया कि राज्य-विशेष कार्य योजना के तहत तीन चरणों में कार्य किया जाएगा ।
Conclusion:बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल मिशन के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है । इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य राज्य-विशेष कार्य योजना का क्रियान्वयन एवं राज्य निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा करना होगा । इसके अलावा यह कमेटी जल स्त्रोतों व जल की खपत की स्टेटस रिपोर्ट , अंतरिम रिपोर्ट और राज्य-विशेष कार्य योजना को अनुमति प्रदान करेगी । बैठक में बताया गया कि राज्य-विशेष कार्य योजना के तहत तीन चरणों में कार्य किया जाएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.