ETV Bharat / state

केरल टूरिज्म का चंडीगढ़ में कार्यक्रम, प्रस्तुति में दिखी केरल की संस्कृति की शानदार झलक

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 4:58 PM IST

केरल टूरिज्म विभाग की ओर से सिटी ब्यूटीफुल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केरल से आए कलाकारों ने केरल राज्य की कई अलग-अलग युद्ध और नृत्य कलाओं को प्रदर्शित किया.

Kerala Tourism Department organized the event in Chandigarh
Kerala Tourism Department organized the event in Chandigarh

चंडीगढ़: केरल टूरिज्म विभाग की ओर से सिटी ब्यूटीफुल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें केरल की सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. इस कार्यक्रम में केरल से आए कलाकारों ने केरल राज्य की कई अलग-अलग युद्ध और नृत्य कलाओं को प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम को आयोजन करने का मकसद चंडीगढ़ के लोगों को केरल टूरिज्म के प्रति आकर्षित करना था.

केरल टूरिज्म विभाग की ओर से सिटी ब्यूटीफुल में कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में कलाकारों ने कथकली, कुड्डियाट्टम, तुल्लक, तिटम्बू, अय्यप, अर्जुन नृत्यम, कृष्णनाटयम, मोहिनीअट्टम, आदि कलाओं को पेश किया जिन्हें चंडीगढ़ के लोगों ने काफी पसंद किया. इस मौके पर केरल टूरिज्म विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मुरलीधरन पी ने कहा कि हम इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए चंडीगढ़ के लोगों को केरल के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. ताकि वो लोग केरल घूमने आए और केरल की खूबसूरती को वहां जाकर देख सकें.

केरल टूरिज्म का चंडीगढ़ में कार्यक्रम, प्रस्तुति में दिखी केरल की संस्कृति की शानदार झलक

मुरलीधरन ने कहा कि लोग केरल के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी ले सकते हैं. उन्होंने पहले भी चंडीगढ़ के आसपास के शहरों में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित करवाए थे. जिससे लोगों को केरल की संस्कृति के बारे में जानकारी मिली और भी लोग घूमने भी आए. पिछले कुछ सालों में केरल का टूरिज्म 20 फ़ीसदी तक बढ़ गया है. इसलिए हम ये कार्यक्रम इस बार भी चंडीगढ़ में करवा रहे हैं. ताकि चंडीगढ़ के लोगों को केरल के प्रति आकर्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- 34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में छाए श्रीलंकाई हस्त शिल्पी, लोगों को भा रहा नारियल से बना सामान
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से केरल जाना आसान है चंडीगढ़ के लोग रेल मार्ग से केरल पहुंच सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट भी चंडीगढ़ से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर है. वहां से केरल की कई सीधी उड़ाने हैं. जिनसे लोग कुछ ही घंटों में केरल पहुंच सकते हैं और केरल की प्रकृति खूबसूरती लोक कलाएं नृत्य और व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.

Last Updated : Feb 13, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.