ETV Bharat / state

HSSC ने निकाला बंपर नौकरी का विज्ञापन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 12:09 PM IST

हरियाणा में युवाओं के लिए नौकरियों (Jobs in Haryana) का सुनहरा अवसर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग में पुरुषों और महिला कॉन्स्टेबल सहित कई पदों की भर्तियों के लिए शेड्यूल जारी किया है.

jobs in haryana
हरियाणा में ढेरों नौकरियों के लिए HSSC ने जारी किया शेड्यूल

चंडीगढ़: हरियाणा में नौकरियों (Jobs in Haryana) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कई परिक्षाओं के शेड्यूल (hssc exam schedule 2020-21) जारी किए हैं. पुलिस कॉस्टेबल (haryana police constable), एसआई, पुरुष और महिला कॉन्स्टेबल (कमांडो विंग) और पीजीटी संस्कृत (hssc pgt sanskrit exam date) की परीक्षा की डेट शीट भी जारी की गई है.

ज्यादा जानकारी देते हुए आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग की ओर से अलग-अलग परीक्षाओं की डेट शीट जारी की गई है. सबसे पहले पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा कराई जा रही है. पुरुष पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 7 अगस्त और 8 अगस्त को सुबह और शाम दोनों समय आयोजित की जाएंगी.

इसके अलावा महिला कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 4 सितंबर को शाम के वक्त आयोजित की जाएगी. चेयरमैन ने ये भी बताया कि पुरुष उप निरीक्षक (Haryana police Si) और महिला उप निरीक्षक ( Haryana Female police Si) की लिखित भर्ती 5 नवंबर सुबह और शाम को आयोजित होंगी. 6 नवंबर से 10 नवंबर तक सभी की फिजिकल परीक्षा होंगी. जिसे खेल विभाग के कोच की ओर से करवाया जाएगा .

ये भी पढ़िए: HPSC Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा में भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब से होंगी परीक्षा

इसके अलावा मेल कॉस्टेबल (कमांडो विंग) का फिजिकल 13 अगस्त से 13 सितबंर तक पंचकूला में होगा. आवेदकों की रेस पुरुष पुलिस कॉस्टेबल के साथ ही बाद में कराई जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि पीजीटी संस्कृत और ग्राम सचिव, पटवारी और करनाल पटवारी की लिखित परीक्षा भी 14 नवंबर, 11 दिसबंर और 12 दिसबंर को आयोजित की जाएंगी

ये भी पढ़िए: Jobs in Haryana: हरियाणा पुलिस में निकली बंपर भर्ती, यहां लीजिए पूरी जानकारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ने कहा कि इन सभी भर्तियों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा. उन्होंने परीक्षा देने वाले सभी आवेदकों से कहा कि वो कोविड रोधक दोनों टीके लगाकर ही आएं. अगर दोनों टीके संभव ना हों तो कम से कम एक टीका तो जरूर लगा होना चाहिए.

Last Updated : Jul 10, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.