ETV Bharat / state

जेजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त किए प्रभारी, दो दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:49 PM IST

जेजेपी ने पंचायत और जिला परिषद चुनाव को लेकर प्रथम चरण के 9 जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त (JJP appointed election in charge) किए हैं. इसके अलावा जेजेपी ने चौथा स्थापना दिवस भिवानी में मनाने का फैसला किया है.

JJP appointed election in charge
JJP appointed election in charge

नई दिल्ली/चंडीगढ़: मंगलवार को दिल्ली में जेजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद जेजेपी ने पंचायत और जिला परिषद चुनाव को लेकर प्रथम चरण के 9 जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त (JJP appointed election in charge) किए. जिला परिषद चुनाव पार्टी चुनाव निशान पर लड़ने का निर्णय जिला इकाईयों और वहां नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारियों पर छोड़ा गया है.

जेजेपी ने पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) को लेकर भिवानी में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली और चेयरमैन एवं वरिष्ठ नेता राजदीप फौगाट, पानीपत में राज्य मंत्री अनूप धानक और अशोक शेरवाल, यमुनानगर में सरदार निशान सिंह और मोहसीन चौधरी, पंचकूला में विधायक रामकरण काला और रणधीर चीका, जींद में केसी बांगड़ और विधायक जोगीराम सिहाग, नूंह में दिग्विजय सिंह चौटाला और अनंतराम तंवर रहेंगे.

इसके अलावा महेंद्रगढ़ में चेयरमैन एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी और रविंद्र सांगवान, झज्जर में धर्मबीर सिहाग और कर्नल सुखविंदर राठी तथा कैथल में बृज शर्मा और डॉक्टर विरेंद्र सिवाच को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. ये सभी जिला चुनाव प्रभारी संबंधित जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर जिला परिषद चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना जानेंगे और उसके आधार पर तय करेंगे कि जिला परिषद चुनाव अपने निशान पर लड़ना है या नहीं. जिन जिलों की टीम पार्टी चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी, वे सभी संभावित उम्मीदवारों की सूची पार्टी नेतृत्व को भेजेंगे. ये सभी रिपोर्ट नवनियुक्त प्रभारी दो दिनों में देंगे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ेगी जेजेपी, आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का करेगी समर्थन

इस बार 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी अपना चौथा स्थापना दिवस भिवानी में मनाएगी. जेजेपी के स्थापना दिवस पर भिवानी में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा. ये फैसला दिल्ली में जेजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि 2020 में कोरोना फैलने की वजह से भिवानी में घोषित स्थापना दिवस कार्यक्रम को रद्द किया गया था. इसलिए जिला इकाई की मांग पर इस बार भिवानी में ही 9 दिसंबर को बड़ा आयोजन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.