ETV Bharat / state

जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण का मामला: सीएम ने प्रिंसिपल को किया बर्खास्त, महिला प्रिंसिपल के साथ नया स्टाफ नियुक्त

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 2:28 PM IST

Jind Sexual Harassment Case: जींद के स्कूल में सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल के प्रिंसिपल करतार सिंह की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है. जानें क्या है पूरा मामला.

Jind Sexual Harassment Case
जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी प्रिंसिपल को किया गया बर्खास्त

चंडीगढ़: जींद सरकारी स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण मामले में सीएम मनोहर लाल ने सख्त तेवर दिखाए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल के प्रिंसिपल करतार सिंह की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है. हरियाणा सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 311 (बी) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए ये कार्रवाई की है.

एसडीओ उचाना की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कई छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ दुर्व्यवहार के बयान दिए हैं, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद संबंधित स्कूल में महिला प्रिंसिपल को नियुक्त कर दिया गया. इसके साथ ही 16 नए स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है.

142 नाबालिग छात्राओं ने दर्ज करवाए बयान: सेक्सुअल हैरेसमेंट जांच कमेटी के सामने चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब तक 142 नाबालिग छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ बयान दर्ज करवाए हैं. पहले मामले में 60 छात्राएं सामने आई थीं. मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया था. अब सीएम ने उसकी बर्खास्तगी के आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला? जींद के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. प्रिंसिपल के खिलाफ छात्राओं ने महिला आयोग, राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों के नाम पांच पन्नों का पत्र 31 अगस्त 2023 को लिखा था. जिसमें छात्राओं ने आपबीती सुनाई थी. छात्राओं ने महिला टीचर पर भी प्रिंसिपल का साथ देने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- जींद के स्कूल में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बोलीं रेनू भाटिया, प्रिंसिपल तक पहुंचाने वाली टीचर पर भी होगा एक्शन, बच्चियां घबराएं नहीं, सामने आकर शिकायत करें

ये भी पढ़ें- जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण मामले में बोले हरियाणा के सीएम, इस तरह ही घटनाएं बर्दाश्त नहीं, जांच कमेटी के सामने 142 छात्राओं ने दर्ज करवाए बयान

ये भी पढ़ें : संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली जूनियर कोच के खिलाफ चार्जशीट, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.